UP Politics: गैस सिलेंडर के मुद्दे पर कांग्रेस का सीएम योगी पर हमला, 'छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में किया वादा, यूपी में कब..'
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने सीएम योगी सरकार के खिलाफ पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर के जरिए उनसे पूछा गया है कि यूपी में कब 450-500 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे.
UP News: यूपी कांग्रेस (Congress) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के खिलाफ पोस्टर जारी किया है. कांग्रेस ने राजस्थान (Rajasthan) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में क्रमशः 450 और 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने के वादे को लेकर बीजेपी को घेरा है और पूछा है कि ऐसा यूपी में कब किया जाएगा? य़ूपी कांग्रेस के लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को महिला कांग्रेस के मध्य जोन की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें बतौर अतिथ प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने कार्य़क्रम को संबोधित किया और बीजेपी पर हमला किया.
अजय राय ने साथ ही लोकसभा चुनाव के तैयारियों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला. अजय राय ने लखनऊ में इस कार्यक्रम में बीजेपी के खिलाफ पोस्टर भी जारी किया. वहीं, यूपी कांग्रेस की तरफ से पोस्टर ट्वीट कर पूछा गया है, ''राजस्थान में गैस सिलेंडर 450 रु. में देने का वादा. छत्तीसगढ़ में गैस सिलेंडर 500 रु. में देने का वादा. UP में कब? 2024 में या 2027 में... हम इन पोस्टर्स के माध्यम से सत्ताधीश से इस सवाल का ज़वाब जानना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश के साथ इस कदर भेदभाव क्यों? क्या गैस सिलेंडर केवल चुनावी मुद्दा बनकर रह गया है? है कोई ज़वाब...''
कांग्रेस ने इन राज्यों में सस्ते सिलेंडर का किया है वादा
बता दें कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में शुक्रवार को मतदान संपन्न हुआ. बीजेपी ने इन दोनों राज्यों के लिए जारी किए गए संकल्प पत्र में किए गए वादों में सस्ते दर पर गैस सिलेंडर देने का भी ऐलान किया है. सिलेंडर को लेकर किए गए वादों में कांग्रेस भी पीछे नहीं है. कांग्रेस ने भी राजस्थान और तेलंगाना 500 रुपये में गैंस सिलेंडर देने की बात अपने चुनावी घोषणा पत्र में कही है. वहीं छत्तीसगढ़ के घोषणापत्र में कहा गया है कि महतारी न्याय योजना के तहत सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर और राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है.
य़े भी पढ़ें- UPMSP UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड की 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीख आई सामने, जान लें पूरा शेड्यूल