UP Lok Sabha Election Result 2024: वाराणसी से हारे अजय राय बोले- 'नरेंद्र मोदी के लिए डेढ़ लाख से जीतना भी मुश्किल था...'
UP News: वाराणसी से पीएम मोदी ने जीत हासिल कर इस सीट से हैट्रिक लगा दी. वहीं अजय राय ने तीसरी बार हार कर हैट्रिक लगा दी. लेकिन पीएम मोदी को कुछ लाख वोटो से ही जीत दर्ज कर पाए.
![UP Lok Sabha Election Result 2024: वाराणसी से हारे अजय राय बोले- 'नरेंद्र मोदी के लिए डेढ़ लाख से जीतना भी मुश्किल था...' Uttar Pradesh Congress chief and candidate from Varanasi Ajay Rai reaction after losing UP Lok Sabha Election Result 2024: वाराणसी से हारे अजय राय बोले- 'नरेंद्र मोदी के लिए डेढ़ लाख से जीतना भी मुश्किल था...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/305c6832a2dfd626bdbdb47dbebbaba51716905084369899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख और वाराणसी से उम्मीदवार अजय राय को यहां से हार का सामना करना पड़ा. वहीं अजय राय के हारने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के लिए हर कोई उनके लिए प्रचार कर रहा था और इसके बावजूद पीएम मोदी पिछले तीन घंटों से पीछे चल रहे थे. 1,50,000 के अंतर से जीतना उनके लिए कठिन था. काशी के लोगों ने दिखा दिया है कि उनका समर्थन उनके भाई (मेरे) साथ है.
अजय राय ने वाराणसी सीट से हार की हैट्रिक लगा दी है. लेकिन पीएम मोदी के सामने अपनी चुनाव लड़ने वाले अजय राय को पिछली बार से बहुत ज्यादा वोट मिलें. पीएम मोदी को कुल 6,12,970 वोट मिले तो वहीं अजय राय को 4,60,457 वोट मिले. मतलब पीएम मोदी ने 1,50,000 से जीत हासिल की. बसपा के उम्मीदवार अतहर जमाल लारी को 33,766 वोट मिले थे.
पीएम मोदी के चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी के सभी बड़े नेता वाराणसी सीट पर जमावड़ा लगाए हुए थे. पीएम के नामांकन से लेकर चुनाव प्रचार खत्म होने तक कई बड़े नेताओं ने यहां जीत की बागदोड़ अपने-अपने हाथों में लिए हुए थे. बीजेपी के नेताओं को उम्मीद थी कि पीएम मोदी कई लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल करेंगे. लेकिन मतदान प्रकिया पूरी होने के बाद जीत का अंतर जो निकला वो सभी को चौकानें वाला था. क्योंकि कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी यहां पीएम के चुनाव प्रचार के लिए आए हुए थे. इसके लिए बीजेपी ने कई बैठकें और रैलियां भी की थी.
आपको बता दें कि अजय राय भले ही तीन बार चुनाव हार चुके हो लेकिन उनका वोट पाने का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है. 2014 और 2019 के मुकाबले अजय राय को कई लाख वोट अधिक मिले. वहीं शुरुआती रुझानों में तो अजय राय ही आगे चल रहे थे. लेकिन पीएम मोदी ने बाद में बढ़त बनाते हुए जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें: Mainpuri Lok Sabha Result 2024: सपा के गढ़ मैनपुरी में डिंपल यादव की बंपर जीत, हार गए योगी के मंत्री जयवीर सिंह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)