UP Congress News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को वाराणसी पुलिस मुख्यालय में उपायुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि आदेश जारी होने के बाद जब धनराशि जमा कर दी गई है. उसके बाद भी अध्यक्ष की सुरक्षा नहीं बढ़ाई जा रही है. यह सीधे-सीधे उनके जीवन के साथ खिलवाड़ है इसलिए हम फिर से निवेदन करते हैं कि अजय राय की सुरक्षा बढ़ाई जाए.


‘धनराशि जमा करने के बाद भी नहीं बढ़े सुरक्षाकर्मी’
प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करते हुए महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि पिछले दिनों जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त महोदय से मुलाकात कर सुरक्षा हटने की बाबत शिकायत की थी तो कमिश्नर द्वारा 10% की राशि जमा कर एक सुरक्षाकर्मी बढ़ाये जाने का आदेश जारी किया था. जिसे जमा करने के बाद भी टाल मटोल किया जा रहा है और इसलिए हम सभी ने उपायुक्त को अवगत कराते हुए अजय राय के अविलंब सुरक्षा को मुक्कमल करने की मांग की है.


‘कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बढ़ा कद’
वाराणसी के पिंडरा क्षेत्र के लगातार विधायक रहने के बाद लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उम्मीदवारी करने वाले अजय राय का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कद बढ़ाने के साथ-साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में बैठकों के लिए पहुंचने वाले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा को लेकर उनके साथी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है.


कांग्रेसी पहले भी कर चुके हैं मांग
इससे पहले कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने 29 सिंतबर को पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की थी. पूर्व विधायक इंदल रावत के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने मांग की थी कि संगठनात्मक कार्यों से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को विभिन्न जिलों में जाना पड़ता है. इसके लिए यह आवश्यक है कि उनकी सुरक्षा को बढ़ाई जाए.


ये भी पढ़ें: UP Politics: यूपी की योगी सरकार के मंत्रिमंडल में किस जाति के कितने मंत्री? यहां पढ़ें पूरी जानकारी