UP Assembly Election: यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनाव समिति बनाई, अजय लल्लू, सलमान खुर्शीद समेत कई बड़े नेता शामिल
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनाव समिति गठित कर दी है. इस समिति में राजीव शुक्ला, सलमान खुर्शीद, अजय लल्लू समेत कई सीनियर नेता शमिल हैं.
![UP Assembly Election: यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनाव समिति बनाई, अजय लल्लू, सलमान खुर्शीद समेत कई बड़े नेता शामिल Uttar Pradesh Congress Formed Committee for Assembly Election 2022 Ajay Lallu Salman Khurshid involved UP Assembly Election: यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनाव समिति बनाई, अजय लल्लू, सलमान खुर्शीद समेत कई बड़े नेता शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/ae3fba6e6aa0e0d515575f0322b0a4a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया है. इस समिति में तमाम वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है. इनमें मुख्य रूप से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला, पीएल पुनिया, आरपीएन सिंह और राशिद अल्वी को जगह दी गई है. समिति पर चुनाव की तैयारियों और प्रत्याशियों के चयन का जिम्मा होगा. इस समिति में 38 सदस्य हैं.
आपको बता दें कि, राज्य में अगले वर्ष फरवरी-मार्च में विधानसभा के चुनाव होने हैं. सभी दलों ने इसे लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, यूपी चुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बेहद सक्रिय दिखाई दे रही हैं. वे यूपी सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं.
Pradesh Election Committee of Uttar Pradesh Congress Committee constituted.
— ANI UP (@ANINewsUP) August 11, 2021
Ajay Kumar Lallu, Salman Khurshid, Rajiv Shukla, PL Punia, RPN Singh and Rashid Alvi to also be the members of the committee. pic.twitter.com/eNLyMSckkB
वहीं, कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को लगातार घेर रही है. अगस्त क्रांति दिवस पर राज्य में कांग्रेस ने सभी 403 विधानसभाओं में प्रदर्शन भी किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)