उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा दावा, अगले साल राज्य में पार्टी करेगी सरकार का गठन
आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बड़ा दावा कर डाला है. उनका कहना है कि अगले साल राज्य में पार्टी सरकार का गठन करने जा रही है.
![उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा दावा, अगले साल राज्य में पार्टी करेगी सरकार का गठन Uttar Pradesh Congress President Ajay Kumar Lallu said that the Congress government will be formed in the state next year उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा दावा, अगले साल राज्य में पार्टी करेगी सरकार का गठन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/0878bc0f80d9e17a188695bdfc051f1c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मथुराः उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सोमवार को यहां कहा कि अगले वर्ष राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी. कांग्रेस नेता यहां वृन्दावन के गोविंद विहार में आयोजित कानपुर व आगरा मण्डल के प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि निश्चित मानिए, 2022 में राज्य में कांग्रेस सरकार बना रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता से सीधे जुड़िए और संवाद कीजिए और जनसमस्याओं के समाधान के लिये संघर्ष कीजिए, लेकिन तरीका लोकतांत्रिक होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रवादी नीति के तहत हुए कार्यों की जानकारी दीजिए और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करिये. इस बीच प्रदेश के वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार में बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जनता में मिठाई बांट कर ‘अच्छे दिन’ की शुभकामनाएं दी और विरोध प्रदर्शन जाहिर किया.
बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी कार्यालय में हुई मारपीट को लेकर अजय कुमार लल्लू पर हुसैनगंज में एफआईआर दर्ज की गई है. यह रिपोर्ट पूर्व कांग्रेस नेता व पार्टी प्रवक्ता कोणार्क दीक्षित ने दर्ज करवाई है. इस रिपोर्ट में अजय कुमार लल्लू के साथ संदीप सिंह, मोहम्मद तारिक, मोहम्मद शोएब और अनीस अख्तर नामजद किए गए हैं. सभी पर धारा 147,323,504,506,153A में मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी और सीएम ममता को उपहार में भेजे 2600 किलो आम
पंजाब कांग्रेस की कलह: कल दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे सीएम अमरिंदर सिंह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)