Kairana News: कांग्रेस ने कैराना में महंगाई के खिलाफ निकाली पदयात्रा, बीजेपी हटाओ का दिया संदेश
Kairana News: यूपी के कैराना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा निकालकर बीजेपी हटाओ, महंगाई हटाओ का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि इश सरकार में महंगाई लगातार बढ़ी है.
Kairana News: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर कैराना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ नारेबाजी कर बीजेपी हटाओ, महंगाई हटाओ का संदेश दिया. बता दें कि सोमवार को जिलाध्यक्ष दीपक सैनी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैराना नगर में 'महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा' निकाली गई. पदयात्रा घोस्सा चुंगी से शुरू होकर जामा मस्जिद, चौक बाजार, पानीपत खटीमा राजमार्ग से होते हुए आर्यपुरी देहात में जाकर खत्म हुई. दीपक सैनी ने बताया कि सत्ताधारी पार्टी की सरकार ने इतनी महंगाई बढ़ा दी हैं. जिससे मजदूर किसान और आम आदमी परेशान हैं. बढ़ती महंगाई से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ हैं. प्रियंका गांधी हर पीड़ित की आवाज उठाने का काम कर रही हैं. प्रदेश में लगातार महिलाए युवा, किसान, मजदूर और आम आदमी कांग्रेस के साथ जुड़ रहें हैं. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों द्वारा पद यात्रा निकालकर एकता का संदेश दिया गया.
पदयात्रा से बीजेपी को सत्ता से हटाएंगे – आलम चौधरी
प्रदेश सचिव आलम चौधरी ने कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल रही हैं. और युवाओं को रोजगार नहीं मिला रहा हैं. देश में बेरोजगारी भी चरम सीमा पर हैं. पिछले दिनों सीएम योगी कैराना में आए थे और उन्होंने पलायन का मुद्दा फिर से उठाया था. उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार चाहिए, नौकरी चाहिए. लेकिन बीजेपी सरकार रोजगार देने में असमर्थ हो चुकी हैं. बीजेपी एक बार फिर लोगों को बांट कर तुष्टिकरण की राजनीति के सहारे सत्ता हासिल करना चाहती हैं. इसलिए ये पदयात्रा निकालकर हमने बीजेपी को सत्ता से हटाने का संकल्प लिया गया हैं. इस दौरान नौशाद अंसारी, रियासत राणा, राशिद बागबां, शमशीर खान, जुनेद आलम, सीमा जाटव, इसराना बेगम, मोहम्मद इकराम, चंद्रशेखर आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें.
ये भी पढ़ें-
Mawana Fire: मवाना में नकली पेट्रोल-डीजल बनाने वाली दुकान में लगी भयंकर आग, तीन की मौत