Election Rallies Amid Corona: एक तरफ देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आगामी 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की वजह से इन राज्यों में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश का चुनावी पारा भी गरमाया हुआ है. यहां भी बिना कोरोना से डरे बड़ी-बड़ी राजनीतिक रैलियां, जनसभाएं और चुनावी प्रचार हो रहा है.
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा 27 दिसंबर को जारी किए गए आदेश में प्रदेश को कोविड प्रभावित राज्य घोषित किया गया है. वहीं ये आदेश 31 मार्च 2022 तक या अगले आदेश जारी किए जाने तक प्रभावी भी रहेगा लेकिन नेताओं पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है.
आज का नेताओं का ये है कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार आज सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में 520 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. वहीं आज ही सीएम योगी अमरोहा में जनसभा करेंगे. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी आज ही फिरोजाबाद पहुंचेंगी जहां वे महिलाओं से संवाद करेंगी. ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी इन दिनों 'विजय रथ' यात्रा निकाल रहे हैं. कल वे उन्नाव में थे. इन नेताओं की सभी रैलियों जनसभाओं में भारी भीड़ जुट रही है और कोरोना गाइडलाइन का पालन दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता है. अब ऐसे में कोरोना के तेजी से फैलने का खतरा बना हुआ है.
यह भी पढ़ें-
UP News: जानिए- इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से मिले सोने और करोड़ों रुपये को कहां कराया गया है जमा