Mathura Covid-19: देश के तमाम राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. यहां के कई जिले हॉट स्पॉट बने हुए हैं. वहीं खबर आ रही है की कान्हा की नगरी मथुरा में भी कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां पिछले 24 घंटे में कोविड के 390 नए मामले आने से दहशत फैल गई है. इसी के साथ यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 1719 हो गई है.
कई श्रद्धालुओं की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
बता दें कि जांच में मथुरा के होटल ,रेस्टोरेंट,पुलिस स्टेशन, कॉलेज ,आश्रम ,मंदिर बैंक ,पोस्ट ऑफिस और पॉश इलाकों में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं कई श्रद्धालुओं की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन अब सख्त कदम उठाने की तैयारी में है.
वृंदावन बना हॉटस्पॉट
वहीं वृंदावन के कोरोना हॉटस्पॉट बनने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. यहां बड़ी संख्या में हर दिन श्रद्धालु आते हैं. इसी कारण संक्रमण का तेजी से प्रसार हो रहा है. बता दें कि जिले में हर रोज 5 हजार से ज्यादा कोरोना के सैंपल लिए जा रहे हैं. वहीं बढ़ते मामलों के चलते जिले में कोविड-प्रोटोकॉल का पालन कराना प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गया है.
ये भी पढ़ें