UP News: गाजियाबाद में कोरोना के 57 मामले, जानिए काबू पाने के लिए क्या हैं तैयारियां
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोरोना का स्थिति फिलहाल पूरे नियंत्रण में है और चिंता की कोई बात नहीं है. ये जानकारी गाजियाबाद के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी है
गाजियाबाद: देश के तमाम राज्यों सहित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं दिल्ली के पड़ोसी शहर गाजियाबाद में स्थिति अभी नियंत्रण में है और चिंता की कोई बात नही है. ये जानकारी गाजियाबाद के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी है.
गाजियाबाद में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि, “ कोरोना के 57 सक्रिय मामले हैं और कोई भी गंभीर नहीं है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और चिंता करने वाली कोई बात नहीं है. हम टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर काम कर रहे हैं. हमने सभी तैयारियां कर ली है.
कोरोना के 57 सक्रिय मामले हैं और कोई भी गंभीर नहीं है। अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। हम टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर काम कर रहे हैं। हमने सभी तैयारियां कर ली है: अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश (27.12) #Omicron pic.twitter.com/lGA0OKt77h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2021
उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 40 नए मामले सामने आए थे
वहीं उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 40 नए मामले सामने आए थे. इनमें लखनऊ में सबसे ज्यादा 12 मामले मिले. वहीं मेरठ में 8, नोएडा में 5, गाजियाबाद में 2, आगरा में 5 और मथुरा में 3 नए मामले मिले. इस दौरान 38 लोगों ने कोरोना को मात भी दी. गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना और ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए 25 दिसंबर की रात से नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है. इन सबके बीच 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो जाएगा. वहीं 10 जनवरी से बूस्टर डोज भी लगनी शुरू हो जाएगी. वहीं ओमिक्रोन के प्रदेश में 2 मामले सामने आए थे. दोनों ही स्वस्थ हो चुके हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार से ज्यादा मामले आए सामने
वहीं देश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6 हजार 358 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 293 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब तक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 653 मामले सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें