UP Corona Update: कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश से राहत वाली खबर है. प्रदेशभर में कोरोना के नए मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई हैं. यूपी के 56 जिले तो ऐसे हैं जहां कोरोना के दस से कम नए मामले आए हैं. जबकि कई जिलों में तो पिछले 24 घंटे में एक भी मामला सामने नहीं आया है. इसके साथ ही नए संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी काफी ज्यादा है.
जानिए कौन से जिले में अब भी है प्रतिबंध
जानिए कौन से जिले में अब भी है प्रतिबंध
प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ अब सिर्फ एक जिला ऐसा बचा है जहां कोरोना के प्रतिबंध जारी है. ये जिला राजधानी लखनऊ है. यहां पर बीते 24 घंटे में कोरोना के 135 नए मामले सामने आए वहीं 424 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. फिलहाल लखनऊ में सक्रिय मामले 2019 हैं, और शासन के आदेश के मुताबिक जिस भी जिले में कोरोना के सक्रिय मामले 1000 से ज्यादा होंगे वहां कोरोना प्रतिबंध लगाए जाएंगे, यही वजह है कि लखनऊ में अब भी कोरोना से जुड़े प्रतिबंध लगे हुए हैं.
4 जनवरी को लगाए गए थे प्रतिबंध
4 जनवरी को शासन ने आदेश दिए थे की सभी धार्मिक स्थानों पर, चिड़ियाघर और क्लब में कोविड हेल्प देश बनाने के आदेश दिए थे और यहां पर मास्क के इस्तेमाल को अनिवार्य कर दिया था, इसके साथ हो रेस्टोरेंट में, होटल , फूड ज्वाइंट और सिनेमा घरों को 50% की क्षमता से चलने के आदेश दिए थे.
क्या है प्रदेश में कोरोना का हाल
प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 923 नए मामले सामने आए है, वहीं 2362 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 56 जिलों में कोरोना के मामले 10 से भी कम आए, वहीं 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई और सक्रिय मामले अब 10,966 है.