UP Corona News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले कई दिनों से कोरोना (Corona) के मामले में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हो रही है. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान 278 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जबकि मंगलवार को जारी आंकडों के अनुसार 305 नए आंकड़ें मरीज पाए गए थे. ऐसे में सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की गई.
कितने हैं एक्टिव केस?
यूपी के हरदोई में मंगलवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई. ऐसे में अब पूरे कोरोना काल के दौरान 2020 से अब तक कुल 23,511 मरीजों की मौत महामारी से राज्य में हो चुकी है. वहीं बीते 24 घंटे में 278 नए मरीज पाए जाने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 1,496 हो गई है. सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 71 कम हो गई. सोमवार को राज्य में कुल 1,567 एक्टिव मरीज थे. वहीं अब यूपी में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,51,851 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान 348 संक्रमित ठीक हुए हैं.
Rapid Rail: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल में कंस्ट्रक्शन साइट पर गिरा एक हिस्सा, परीक्षण के दौरान हुई घटना
कहां हैं सबसे ज्यादा एक्टिव केस?
यूपी में अब जो एक्टिव मरीजों की संख्या 1,496 है, ये सभी मरीज राज्य के 60 जिलों में ही हैं. वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया में दी गई जानकारी के अनुसार, कुल एक्टिव केसों में से करीब 66 फीसदी एक्टिव केस राज्य के केवल तीन जिलों में हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस यूपी के नोएडा में 649, गाजियाबाद में 275 और लखनऊ में 105 हैं. वहीं राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 16 नए कोरोना के मामले सामने आए. जबकि सीएमओ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 19 संक्रमित मरीज इस दौरान ठीक हुए हैं. सबसे ज्यादा चार संक्रमित लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़ें-