UP Corona Update: पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी में मिले 1776 नए Corona मरीज, जानें- अपने जिले का हाल
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना (Corona) के 1,776 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान राज्य में 10 संक्रमितों की मौत भी हुई है.
![UP Corona Update: पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी में मिले 1776 नए Corona मरीज, जानें- अपने जिले का हाल Uttar Pradesh Corona Update Active Cases and Death lucknow kanpur hathras UP Corona Update: पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी में मिले 1776 नए Corona मरीज, जानें- अपने जिले का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/98a61637b5fef01b6623aa431aae1448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Corona News: देश में कोरोना (Corona) के मामलों में कमी आ रही है. वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी कोरोना के नए मामलों में भी राहत देखने को मिल रही है. शनिवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 1,776 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान राज्य में कोरोना से दस लोगों की मौत हुई है.
कितने मिले मरीज
पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी 1,776 नए कोरोना के मामले सामने आए जबकि राज्य में दस लोगों की मौत हुई है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,101 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. अब राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 20,18,074 हो गई है. जबकि अब तक कुल 23,391 कोरोना संक्रमितों की मौत पूरे कोविड काल के दौरान राज्य में हुई है. वहीं राज्य में अब भी 15,276 कोरोना के एक्टिव मरीज (Active Case) हैं. राज्य में सबसे कम एक्टिव मरीज कासगंज (Kasganj) में हैं. यहां कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 15 है. इसके बाद दूसरे नंबर पर हाथरस (Hathras) है जहां केवल 16 एक्टिव मरीज हैं.
कितने हैं एक्टिव मरीज
कोरोना के जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीज लखनऊ (Lucknow) में मिले हैं. इस दौरान लखनऊ में 375 नए मामले सामने आए हैं. जबकि गौतमबुद्ध नगर (Guttam Buddh nagar) में 125, लखीमपुर-खीरी (Lalhimpur Kheri) में 92, वाराणसी (Varansi) में 80 और झांसी (Jansi) में 79 नए मामले मिले हैं. राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज लखनऊ में 2,721 हैं. इसके अलावा कानपुर नगर (Kanpur City) में 1921, प्रयागराज (Prayagraj) में 1103 और मेरठ (Meerut) में 930 एक्टिव मरीज हैं.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan: पानी हो या आग हर आपदा से लड़ने के लिए तैयार है ये टीम, खासियत जानकर हैरान रह जाएंगे आप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)