UP Corona Update: बीते 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की मौत, लगातार दूसरे दिन मिले 250 से ज्यादा नए मामले
देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर से हर दिन बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना के 258 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है.
UP Corona News: देश के साथ ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Corona) के मामले एक बार फिर से हर दिन बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना के 258 नए मामले सामने आए हैं. ये लगाातार दूसरा दिन है जब राज्य में कोरोना के 250 से ज्यादा मामले सामने आए. गुरुवार को भी राज्य में कोरोना के 261 मामले सामने आए थे. हालांकि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना से एक की मौत हुई है.
कितने हैं एक्टिव मरीज?
यूपी में पिछले 24 घंटे के दौरान 258 कोरोना के नए मामले सामने आए. इस दौरान राज्य में एक मरीज की मौत भी हुई है. अब तक राज्य में कोरोना के कुल 20,73,561 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 23,506 मरीजों की मौत राज्य में कोरोना से हो चुकी है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 189 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. ऐसे में अब राज्य में कुल 20,48,671 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 68 एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ोतरी हुई. अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,384 हो चुकी है. जबकि राज्य में कोरोना से रिकवरी करने वाले मरीजों की दर 98.80 फीसदी है.
Azam Khan News: ईद पर जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे आजम खान, 4 मई को जमानत अर्जी पर होगी सुनवाई
कितना हुआ वैक्सीनेशन?
यूपी में अब तक 31,29,72,607 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. जिसमें से 15,29,54,297 पहली डोज और 12,98,61,915 दूसरी डोज के रूप में दी गई है. राज्य में अब तक 27,01,472 प्रिकाशन डोज भी दी जा चुकी है. वहीं 15 से 18 साल के बच्चों की वैक्सीनेशन की बात करें तो 1,33,04,914 को पहली डोज और 91,54,159 को दूसरी डोज दी गई है. इसके अलावा 12 से 14 साल के 47,70,564 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज और 1,85,750 बच्चों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है.
ये भी पढ़ें-