UP Corona News: दिल्ली (Delhi) समेत देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिन से कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं यूपी में भी पिछले 24 घंटे के दौरान 201 नए मामले सामने आए हैं. ये लगातार चौथा दिन है जब यूपी में कोरोना के नए मामले दो सौ से ज्यादा आए हैं. इससे पहले मंगलवार को 210, सोमवार को 213 और रविवार को 226 नए कोरोना के मामले सामने आए थे. 


कितने हैं एक्टिव केस?
यूपी में कोरोना के 201 नए मामले पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आए हैं. इसके बाद राज्य में अब तक कोरोना के कुल 20,73,303 मामले आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 162 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. इसके बाद अब राज्य में कोरना संक्रमित ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 20,48,482 हो चुकी है. वहीं 201 नए मामले आने के बाद एक्टिव केस की संख्या में 39 मरीजों की बढ़ोतरी हुई है. अब राज्य में कुल 1,316 एक्टिव केस हो गए हैं. हालांकि सबसे अच्छी बात ये रही कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है. 


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली-यूपी सहित तमाम राज्यों में आज क्या Petrol- Diesel फिर हो गया महंगा? चेक करें अपने स्टेट की Fuel की नई कीमत


कितना हुआ वैक्सीनेशन?
यूपी में वैक्सीनेशन की बात करें तो राज्य में अब तक वैक्सीन की 31,17,12,822 जा चुकी है. जिसमें से 15,29,30,105 लोगों को पहली डोज लगी है और 12,92,53,264 लोगों को दूसरी डोज लगी है. दूसरे ओर प्रिकाशन डोज की बात करें तो राज्य में 26,74,115 डोज दी जा चुकी है. राज्य में 15 से 18 साल के 1,32,76,218 बच्चों को पहली डोज और 90,15,198 बच्चों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 12 से 14 साल के 44,23,810 बच्चों को पहली डोज और 1,04,615 बच्चों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. 


ये भी पढ़ें-


Gorakhpur Triple Murder Case: मां, बाप और बेटी को मारने के आरोपी ने की हिरासत में भागने की कोशिश, अब हुआ ये अंजाम