UP Corona Update: यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो की मौत, नोएडा में सामने आए सबसे ज्यादा नए मामले
कोरोना के मामलों में फिर से एक बार बढ़ोतरी शुरू हो गई है. दिल्ली समेत कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं यूपी में भी रफ्तार में बढ़ोतरी होने लगी है.
UP Corona News: देश में कोरोना (Corona) के मामलों में फिर से एक बार बढ़ोतरी शुरू हो गई है. दिल्ली (Delhi) समेत कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं यूपी में कोरोना की रफ्तार पिछले दो दिनों के मुकाबले थमती नजर आ रही है. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना के 213 नए केस मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान राज्य में दो मरीजों की मौत कोरोना से हुई है.
शनिवार से कम मिले केस
यूपी में पिछले कुछ दिनों के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान रविवार को 213 लोगों की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आई है. जबकि शनिवार को राज्य में 226 और शुक्रवार को 188 नए कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जबकि गुरुवार को राज्य में 205 नए कोरोना के मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना से दो लोगों की जान गई है. जबकि शनिवार को भी एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई थी.
नोएडा में मिले सबसे ज्यादा केस
वहीं राज्य के विभिन्न जिलों की बात करें तो एनसीआर नोएडा और गाजियाबाद में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान नोएडा में 98 नए केस मिले हैं. वहीं गाजियाबाद में 56 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा आगरा में 15, लखनऊ में 10 और मेरठ में आठ नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए ही राज्य में सख्ती बढ़ा दी गई है. लखनऊ और एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद जिलों समेत कुल सात जिलों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: 'सपा उनके साथ, जमानत के लिए करेंगे प्रयास', आजम खान को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान