UP Corona Vaccination: कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच तीन जनवरी से 15 से 18 साल के किशोरों का कोविड वैक्सीनशन शुरू होना है. इसे लेकर शनिवार से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. वैक्सीनशन को लेकर 15 से 18 साल के उम्र के किशोरों, स्टूडेंट्स के साथ ही अभिभावकों में भी गजब का उत्साह है. आज सुबह से ही लोग रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन पोर्टल को बार-बार चेक कर रहे थे.

एक करोड़ 40 लाख को लगनी है वैक्सीन
उत्तर प्रदेश में 15 से 18 उम्र के करीब एक करोड़ 40 लाख किशोर हैं. तीन जनवरी से इनके वैक्सीनशन को लेकर विभाग ने भी तैयारी कर ली हैं. इस उम्र में आने वालों को कोवैक्सीन की डोज दी जानी है. कक्षा 12 में पढ़ने वाले कर्दम अग्रवाल ने बताया की इस बार उनके 12वीं बोर्ड के एग्जाम हैं. इनकी उम्र 17 साल होने की वजह से अब तक वैक्सीन नहीं लग पाई है. वहीं एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो साथ ही इसका नया वेरिएंट भी सामने आया है. कर्दम ने कहा कि जैसे ही रजिस्ट्रेशन शुरु हुआ वैसे ही कराया. तीन जनवरी को पहले ही दिन वैक्सीन लग जायेगी. कर्दम ने कहा अब फर्स्ट डे, फर्स्ट शो नहीं फर्स्ट डे, फर्स्ट वैक्सीन बोलना होगा. कर्दम की माँ गरिमा अग्रवाल ने कहा कि उनके घर में सिर्फ उसी को वैक्सीन नहीं लगी थी जो अब लग जायेगी. लंबे समय से इसका इन्तेजार कर रहे थे. गरिमा ने इसे सरकार की तरफ से नई ईयर गिफ्ट बताया. कहा कि अभी बेटे के कॉलेज जाने पर डर लगता है. वैक्सीन लग जायेगी तो राहत मिलेगी.

जानें क्या है प्रक्रिया
अब आपको बताते हैं कि वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना कितना आसान है. सबसे पहले आपको कोविन पोर्टल पर जाकर बुक योर स्लॉट पर क्लिक करना है. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर देना होगा जिस पर एक otp आयेगा. otp देने पर नया पेज खुलेगा जिसमें अपना नाम, जन्म का वर्ष, जेंडर, आईडी का प्रकार और उसका नंबर भरना होगा. ये प्रक्रिया करने के बाद आपको शेड्यूल में जाकर अपना प्रदेश, शहर या पिन कोड देना होगा. फिर अपनी उम्र के क्राइटेरिया को चयन कर वैक्सीनशन सेंटर और समय तय करना है. इसके बाद आपकी अपॉइंटमेंट स्लिप जेनरेट हो जाएगी.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, सीट पर सस्पेंस बरकरार


UP Election 2022: मायावती बोलीं- बीजेपी और कांग्रेस को चढ़ी गरीबों के खजाने की गर्मी, चुनावी सभाओं पर कही ये बात