लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस के 30,317 नए मामले सामने आए हैं और 38,826 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 303 लोगों की मृत्यु हुई है. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में रेमडेसिविर की उपलब्धता को बढ़ाया गया है. पहले 20,000 डोज प्रतिदिन मिलते थे. कल से यह संख्या 50,000 कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. कल प्रदेश में 631 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई थी.
प्रदेश में अब तक 1,02,64,986 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 23,22,998 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है. आज से प्रदेश में 18-44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है. कल प्रदेश में 2,66,326 सैंपल्स की जांच की गई. अब तक प्रदेश में 4,10,64,661 टेस्ट किए जा चुके हैं.
इससे पहले योगी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए वीकेंड लॉकडाउन का दायरा एक दिन और बढ़ा दिया था. अब प्रदेश में शुक्रवार शाम 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन से कोरोना की रफ्तार कम हुई है, इसलिए सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है.
स्कूल बंद
वीकेंड लॉकडाउन में सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी लेकिन बेवजह घूमने वालों पर नकेल कसी जाएगी. इससे पहले सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन से इनकार कर दिया था. उधर, योगी सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक सभी सरकारी स्कूलों को 20 मई तक बंद कर दिया है. राज्य के समस्त परिषदीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त/कस्तूरबा विद्यालय एवं अन्य बोर्ड के स्कूलों में शैक्षिक कार्य पूरी तरह बंद रखने को कहा गया है. बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने जानकारी दी है कि 20 मई 2021 तक छात्र-छात्राएं स्कूल में उपस्थित नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें: फैबीफ्लू के बाद अब दिल्ली में 200 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर बांटेंगे BJP सांसद गौतम गंभीर