लखनऊ, शैलेश अरोड़ा: यूपी में सोमवार को कोरोना के 412 नए केस सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 10947 हो गई है. 4320 एक्टिव केस हैं, जबकि 6344 संक्रमण मुक्त के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. प्रदेश में अब तक 283 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, 8 मरीजों की मौत 24 घंटे के भीतर हुई है. आगरा में सर्वाधिक 972 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं.


किस जिले में कितने केस




  • नोएडा में 699

  • मेरठ 541

  • लखनऊ में 468

  • कानपुर 540

  • गाज़ियाबाद में 490 कोरोना पॉज़िटिव केस

  • फिरोजाबाद 319

  • सहारनपुर 272

  • मुरादाबाद 271

  • बस्ती 237

  • वाराणसी 243

  • जौनपुर 285

  • रामपुर 205

  • बाराबंकी 179

  • अलीगढ़ 213

  • हापुड़ 191

  • अमेठी 202

  • गाजीपुर 162

  • बुलंदशहर में 235

  • सिद्धार्थ नगर 148

  • अयोध्या 140

  • आज़मगढ़ 156

  • संभल 143

  • संत कबीर नगर 145

  • गोरखपुर 141

  • बिजनौर में 164

  • प्रयागराज 129

  • देवरिया में 133 कोरोना पॉजिटिव

  • मुज़फ्फरनगर 128

  • सुल्तानपुर 102

  • बहराइच 105

  • प्रतापगढ़ 90

  • मथुरा में 105

  • रायबरेली 92

  • हरदोई 116

  • कन्नौज में 103

  • अम्बेडकरनगर 93

  • लखीमपुर खीरी 76

  • गोंडा 86

  • अमरोहा 69

  • महराजगंज 85

  • बागपत 100

  • बरेली 73

  • बलिया 58

  • इटावा 88

  • फतेहपुर 69

  • मैनपुरी 84

  • कौशांबी 50

  • पीलीभीत 53

  • शामली 51

  • मऊ 62

  • जालौन 60

  • बलरामपुर 47

  • भदोही 74

  • झांसी 54

  • एटा 51

  • सीतापुर 44

  • बदायूं 45

  • चित्रकूट 64

  • फर्रुखाबाद 54,

  • उन्नाव में 54 कोरोना पॉजिटिव

  • औरैया 49

  • मिर्जापुर 38

  • हाथरस 42

  • श्रावस्ती 46

  • शाहजहांपुर 48

  • कुशीनगर 54

  • चंदौली 30

  • बांदा 27

  • कानपुर देहात 33

  • कासगंज में 24

  • महोबा 19

  • सोनभद्र 14

  • हमीरपुर 12

  • ललितपुर में 3 कोरोना पॉजिटिव


पिछले 24 घंटे में निकले केस

पिछले 24 घंटे में नोएडा में 59, गाज़ियाबाद में 41, बुलंदशहर में 28, कानपुर में 25, मेरठ में 21, हापुड़ में 19, आगरा और लखनऊ में 16-16 नए कोरोना पॉज़िटिव केस मिले हैं.


प्रयागराज में दो नए केस

प्रयागराज जिले में कोरोना के दो नए केस सोमवार को मिले. जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर अब 129 हो गई है. 43 एक्टिव केस हैं. वहीं, जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर 80 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में कोरोना से अब तक चार मरीजों की मौत हो चुकी है. सोमवार को 58 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई. 268 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं.


वाराणसी में दो नए केस
वाराणसी में भी सोमवार को कोरोना  के दो नए मामले मिले हैं. सोनारपुरा की 52 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है और -52 वर्षीय लखनऊ निवासी कोरोना पॉजिटिव निकला है. वाराणसी में अब तक कोरोना के 243 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, एक्टिव केसों की संख्या 85 है.


यह भी पढ़ें:


उत्तराखंड में कोरोना के मिले 25 नए केस, महाराष्ट्र से लौटे अधिकतर प्रवासी संक्रमित