झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में बने कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज ने अपनी मौत से पहले खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. उसने वीडियो के माध्यम से यूपी की दम तोड़ रही स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है.


झांसी के मउरानीपुर तहसील के रहने वाले संजय गेडा 15 दिन पहले कोरोना का इलाज कराने के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए थे. संजय की पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज बरुआसागर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. मृतक संजय के 10 साल के बेटे को होम क्वॉरन्टीन किया गया है.


संजय ने मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान अपनी मौत से पहले एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में उन्होंने मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खामियों के बारे में जिक्र किया है. अब संजय के इस वायरल वीडियो ने सोचने पर मजबूर कर दिया है.


अगर झांसी मेडिकल कॉलेज में ऐसे ही कोरोना मरीजों का इलाज होता है, तो वहां से बच कर आना मतलब बड़े भाग्य की बात है. इधर, इस मामले में CMO डॉ. जीके निगम का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है. इस पूरे मामले की जांच करवाएंगे. जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.


ये भी पढ़ें:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह बोले- राम मंदिर में सीता जी की भी हो प्रमुख मूर्ति, भव्य शिवलिंग स्थापित किया जाए 

राजस्थान: CM अशोक गहलोत ने विधानसभा सत्र 31 जुलाई से बुलाने का संशोधित प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा