UP Corona News: उत्तर प्रदेश में ओमिक्रोन के 2 और मरीज मिले, UK से आया दंपत्ति मिला पॉजिटिव
UP corona: यूपी में भी वैक्सीनेशन काफी तेजी से हो रही है, इसके बावजूद कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के दो मामले सामने आए हैं.
![UP Corona News: उत्तर प्रदेश में ओमिक्रोन के 2 और मरीज मिले, UK से आया दंपत्ति मिला पॉजिटिव Uttar Pradesh coronavirus omicron Couple from UK found corona positive in UP UP Corona News: उत्तर प्रदेश में ओमिक्रोन के 2 और मरीज मिले, UK से आया दंपत्ति मिला पॉजिटिव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/02/548b2c8eae9efcbf52073969e28b556f_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Corona News: यूपी में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.कोरोना के साथ ओमिक्रोन के मामले भी सामने आ रहे हैं.यूपी के अमेठी जिले के भटुआ विकासखंड में रविवार को दो ओमक्रोन के मामले सामने आये है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. चिकित्सकों ने उनकी जांच कर दोनों को होम आइसोलेशन में भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूके ये दोनों दंपत्ति 18 दिसंबर को दिल्ली पहुंचे थे. इतना ही नहीं ये दोनों दंपत्ति 10 दिनों तक कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल में भी भर्ती थे. वहीं बीते 30 दिसंबर को वे एचएएल अमेठी पहुंचे भेटुआ की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों के सैंपलों की जांच की गई है. जांच में दोनों ओमिक्रोन पॉजिटिव पाये गए हैं. अधीक्षक डॉक्टर ने बताया कि एचएएल के अर्पिता सिंह और अमित कुमार विदेश में नौकरी करते थे. दोनों ओमिक्रोन पॉजिटिव पाये गए हैं.
दोनों होम आइसोलेशन में हैं फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम की लगातार निगरानी में हैं. दोनों का इलाज चल रहा है.बता दें कि यूपी में शनिवार तक 1, 93,549 सैंपल की जांच की गई थी जिसमें 383 नए संक्रमण के मामले सामने आये थे. कोरोना के प्रसार को देखते हुए टीम के दिशा-निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि कल से 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)