लखनऊ, शैलेश अरोड़ा: यूपी में कोरोना का फिर नया रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.  24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 528 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 12632  हो गई है. अब तक 3460 प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. कुल 4658 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 7609 मरीज संक्रमण मुक्त होकर घर भेजे जा चुके हैं. प्रदेश में अब तक 365 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें 20 मरीजों की मौत 24 घंटे के भीतर हुई है. आगरा जिले में सर्वाधिक 1009 कोरोना संक्रमित मरीजों मिल चुके हैं.


यूपी जिलेवार कोरोना का आंकड़ा




  • आगरा में 1009

  • नोएडा में 864

  • कानपुर 636

  • मेरठ 591

  • गाज़ियाबाद में 581

  • लखनऊ में 539 कोरोना पॉजिटिव

  • जौनपुर में 395

  • फिरोजाबाद 359

  • मुरादाबाद 283

  • सहारनपुर 283

  • बुलंदशहर में 300

  • वाराणसी 262

  • बस्ती 251

  • रामपुर 248

  • अलीगढ़ 245

  • अमेठी 215

  • बाराबंकी 214

  • हापुड़ में 211 कोरोना पॉजिटिव

  • बिजनौर में 199

  • गाजीपुर 169

  • सिद्धार्थ नगर 168

  • आज़मगढ़ 164

  • संभल 168

  • संत कबीर नगर 157

  • अयोध्या 156

  • गोरखपुर 150

  • मुज़फ्फरनगर 145

  • हरदोई 143

  • देवरिया में 142

  • प्रयागराज 141

  • मथुरा में 154

  • कन्नौज में 131

  • बागपत 124

  • गोंडा 110

  • सुल्तानपुर 114

  • बहराइच 111

  • बरेली 110

  • रायबरेली 105

  • इटावा 103

  • मैनपुरी में 116 कोरोना पॉजिटिव

  • अम्बेडकरनगर 99

  • प्रतापगढ़ 92

  • महाराजगंज 93

  • फतेहपुर 90

  • लखीमपुर खीरी 82

  • जालौन 90

  • भदोही 83

  • अमरोहा 78

  • उन्नाव में 81

  • पीलीभीत 77

  • झांसी 69

  • चित्रकूट 75

  • मऊ 64

  • बलिया 60

  • फर्रुखाबाद 62

  • एटा 61

  • कुशीनगर 57

  • कौशांबी 53

  • शामली 56

  • हाथरस 56

  • शाहजहांपुर 60

  • औरैया 53

  • बदायूं 52

  • बलरामपुर में 51 कोरोना पॉजिटिव

  • श्रावस्ती 47

  • सीतापुर 45

  • मिर्जापुर 41

  • कानपुर देहात 43

  • चंदौली 39

  • बांदा 32

  • कासगंज में 31

  • सोनभद्र 26

  • महोबा 25

  • हमीरपुर 40

  • ललितपुर में 4 कोरोना पॉजिटिव


प्रयागराज कोरोना अपडेट


प्रयागराज जिले में शुक्रवार को सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं, एक कोरोना संक्रमित मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 141 हो गया है. जिले में 39 कोरोना के केस एक्टिव हैं. अब तक जिले में 97 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि पांच मरीजों की मौत हो चुकी है.


इन जिलों में शुक्रवार को मिले सबसे ज्यादा केस


नोएडा 76, कानपुर 32, लखनऊ 31, बुलंदशहर 31, मथुरा 30, गाज़ियाबाद 27, बिजनौर 24, जौनपुर 23, फिरोजाबाद 22, बरेली 19, हमीरपुर 18. ये सभी केस 24 घंटे के अंदर सामने आए हैं.


यह भी पढ़ें:


जौनपुर में दलितों के घर जलाने के मामले पर सीएम योगी सख्त, आरोपियों पर रासुका लगाने का दिया निर्देश