Covid-19 in Prayagraj: प्रयागराज में कोरोना की रफ्तार हुई तेज, शुक्रवार को आए 416 नए केस, जानिए- पिछले चार दिनों में कितने बढ़े मामले
Covid-19 in Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां पिछले चार दिनों में कोविड-19 के मामलों में चौंकाने वाला इजाफा हुआ है.
Covid-19 in Prayagraj: देश के तमाम राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश के कई जनपद अब कोविड की चपेट में हैं. संगमनगरी प्रयागराज में भी बीते दिन कोरोना बम फूटा है. यहां शुक्रवार को संक्रमण के 416 नए मामले मिले हैं जो कि गुरुवार से 37 ज्यादा है. वहीं मामले बढ़ने से लोगों में दहशत है.
पिछले चार दिनों से तेजी से बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले
प्रयागराज में पिछले चार दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो हर दिन नए मामलों में इजाफा हो रहा है.आप खुद यहां चौंकाने वाले आंकड़े देख सकते हैं.
- 14 जनवरी 2022 को 416 नए मामले आए,
- 13 जनवरी 2022 को 349 नए मामले आए,
- 12 जनवरी 2022 को 321 नए मामले आए
- 11 जनवरी 2022 को 273 नए मामले आए
- 10 जनवरी 2022 को 220 नए मामले आए
माघ मेला बना सुपर स्प्रेडर
वहीं प्रयागराज में आयोजित किए जा रहा माघ मेला भी सुपर स्प्रेडर बन गया है. यहां बीते दिन पुलिस के दो जवान सहित एक श्रद्धालु की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद मेले में एक्टिव मामलों की संख्या 72 हो गई है. गौरतलब है कि माघ मेला 14 जनवरी से अगले 47 दिनों तक चलेगा. 1 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर मेले का समापान होगा और इन 47 दिनों तक देश-विदेश से साधु-संतों और लोगों का जमावड़ा यहां लगेगा. आज से मेले में झूले और प्रदर्शनीयों का दौर भी शुरू हो सकता है.ऐसे में कई लोग संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं इससे इंकार नहीं किया जा सकता है. वहीं बता दें कि माघ मेला रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी है.
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: यूपी में गर्माती सियासत के बीच योगी आदित्यनाथ ने बताया डबल इंजन की सरकार का डबल इंपेक्