लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 20 और मरीजों की मौत हो गई और 771 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 20 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8433 हो गई है.


अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 771 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 928 मरीज ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में इस वक्त संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 12,286 है. प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण मुक्त हो चुके मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 5,68,892 हो गई है. इस समय प्रदेश में रिकवरी रेट 96.49 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 1,26,733 नमूनों की जांच की गई. अब तक कुल दो करोड़ 45 लाख 94 हजार 871 नमूनों की जांच की जा चुकी है.


पूरे प्रदेश में ड्राई रन सफलतापूर्वक पूरा हुआ


प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को पूरे प्रदेश में कोविड टीकाकरण का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) सफलतापूर्वक पूरा हुआ. राज्य के सभी 75 जिलों में तीन शहरी और तीन ग्रामीण केंद्रों पर यह पूर्वाभ्यास किया गया. कुछ जिलों में छह से अधिक केंद्रों पर भी यह कवायद की गई. उन्होंने बताया, ''इस पूर्वाभ्यास का उद्देश्य यह था कि बहुत जल्द जब वास्तविक कोरोना टीकाकरण शुरू होगा, उस समय जो भी चुनौतियां सामने आएंगी, उनको अभी से समझ लिया जाए. आज हर जिले में हुई इस कवायद की समीक्षा की जाएगी और जो भी खामियां सामने आएंगी उनका समाधान निकाला जाएगा.''


अपर मुख्य सचिव ने कहा कि वैक्सीन का काम हालांकि जल्द ही शुरू होने वाला है लेकिन जब तक टीका नहीं लगता तब तक यह जरूरी है कि आप बचाव के सभी तरीकों का पालन करें. उन्होंने कहा कि संक्रमण का स्तर जरूर कम हुआ है लेकिन अभी यह खत्म नहीं हुआ है, लिहाजा कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करके खुद को इस संक्रमण से मुक्त रखें.


ये भी पढ़ें:



हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद उत्तराखंड में अलर्ट, जलाशयों पर रखी जा रही है विशेष नजर


कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सोनिया गांधी के साथ इस महिला नेता को भारत रत्न देने की मांग की