UP Corona Update: उत्तर प्रदेश के 70 जिलों में फैला कोरोना, इन जिलों में तोड़ा रिकॉर्ड, जानें- अपने शहर का हाल
UP Corona Cases: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. प्रदेश के 75 जिलों में से 70 जिले इस समय कोरोना प्रभावित है. वहीं गौतमबुद्धनगर जिला इस लिस्ट में पहले नंबर पर है.
UP Covid-19: उत्तर प्रदेश में कोरोना ने पूरी तरह से अपने पैर पसार लिए है. प्रदेश के 75 जिलों में से सिर्फ 5 ऐसे जिले बचे है जहां कोरोना का एक भी मामला अभी सामने नहीं आया है. बाकी 70 जिलों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यूपी के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जिला दिल्ली से सटा गौतमुद्धनगर है. यहां दिल्ली की तरह ही तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.
गौतमबुद्धनगर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 600 नए मामले आए
बता दें कि गौतमबुद्धनगर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 600 नए मामले सामने आए है. वहीं सक्रिय मामले बढ़ कर 1706 हो गए हैं. यूपी के कोरोना संक्रमित जिलों में दूसरे नंबर पर राजधानी लखनऊ है. यहां 408 नए मामले सामने आए है और 1153 सक्रिय मामले है. वहीं मेरठ जनपद 401 नए मामले और 798 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे नंबर पर है. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर गाजियाबाद जिला है यहां 382 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद जिले में सक्रिय मामले बढ़कर 1180 हो गए हैं. इसके साथ ही 4 और ऐसे जिले है जहां कोरोना के नए मामले 100 के पार है.
प्रदेश का कोरोना का हाल
बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3121 नये मामले आए है और सक्रिय मामले बढ़ कर 8224 हो गए है, और 47 लोगों ने कोरोना को मात दी है. बता दें कि राज्य के जिन जिलों में एक्टिव मामले 1000 के पार है वहां गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं. जिसके तहत अब धार्मिक संस्थानों,चिड़ियाघर, म्यूजियम आदि में मास्क अनिवार्य होगा और यहां कोविड हेल्प डेस्क बनाया जाएगा. इसके साथ ही स्विमिंग पूल और जिम को बंद कर दिया गया है. रेस्टोरेंट और सिनेमा घरों को 50 फीसदी की क्षमता से चलाने के आदेश है.
ये भी पढ़ें