UP Covid Update: यूपी में कोरोना के 5052 नए मामले, 10398 हुए डिस्चार्ज और 22 की मौत
Uttar Pradesh Covid: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 5052 नए मामले सामने आए और 10 हजार 398 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं.
Uttar Pradesh Covid Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में कोविड के 5052 नए मामले सामने आए और 10 हजार 398 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य में एक्टिव केस की संख्या 41 हजार 755 है.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि कुल एक्टिव केस में से 39 हजार 837 संक्रमित होम आइसोलेट हैं. उन्होंने बताया कि अस्पतालों में लगभग 1130 लोग भर्ती हैं.
अब तक 19 लाख 64 हजार 167 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं 1 दिन में 22 लोगों की मौत भी हुई. राज्य में फिलहाल टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 2.46 % पर आ गई है.
उन्होंने बताया कि मंगलवार को 2 लाख 3 हजार 856 सैंपल्स की जांच हुई और अब तक 9 करोड़ 98 लाख 52 हजार 312 सैंपल्स की जांच हुई.
24 घंटे में वैक्सीन की 14 लाख से अधिक खुराक दी
वैक्सीनेशन को लेकर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि मंगलवार को 14 लाख 95 हजार 135 खुराक दी गई. 18 साल से ऊपर के लोगों में 14 करोड़ 79 लाख 47 हजार 73 लोगों को टीकों की पहली डोज मिल चुकी है जो अनुमानित संख्या का 100 फीसदी है.
वहीं 10 करोड़ 40 लाख 47 हजार 156 लोगों को दूसरी डोज भी मिल चुकी है जो पूरी आबादी का 70.58 % है. इसके साथ ही 15-18 आयु वर्ग में अब तक 97 लाख 56 हजार 232 बच्चों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है. इसी आयुवर्ग में 38 हजार 671 बच्चों ने टीकों की दूसरी खुराक भी ले ली है. इसके अलावा 14 लाख 55 हजार 944 लोगों को प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है.
UP Election 2022: अखिलेश यादव पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा हमला, कहा- 'लखनऊ वाला लड़का सत्ता में था, तब हत्या करवा रहा था'
UP Election 2022: शामली में RLD-सपा का रोड शो, अखिलेश यादव बोले- किसानों को हमारे गठबंधन पर है भरोसा