मुजफ्फरनगर, (भाषा)। मुजफ्फरनगर की एक ग्राम पंचायत द्वारा चलाए जा रहे गोशाला में मृत पायी गई दो गायों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है कि कुत्तों के एक झुण्ड ने मवेशियों को मार डाला था। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
गायों की मौत की वजह से जिला प्रशासन ने कथित लापरवाही के लिए ग्राम प्रधान और एक पंचायत सचिव पर मामला दर्ज किया।
पशु चिकित्सा अधिकारी हेमंत कुमार के अनुसार, गाय के शवों का पोस्टमार्टम तीन सदस्यीय पैनल द्वारा किया गया, जिसमें कुत्तों के हमले को मौत का कारण पाया गया।
भोपा गांव में हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। सूत्रों ने बताया कि गायों के लिए बनाई गई गोशाला की उचित बाड़बंदी नहीं की गई थी।
उत्तर प्रदेश में गोशाला में कुत्तों ने की थी गायों की हत्या: पोस्टमार्टम रिपोर्ट
ABP Ganga
Updated at:
25 Jul 2019 05:22 PM (IST)
मुजफ्फरनगर की एक ग्राम पंचायत द्वारा चलाए जा रहे गोशाला में मृत पायी गई दो गायों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है कि कुत्तों के एक झुण्ड ने मवेशियों को मार डाला था।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -