Muzaffarnagar News: ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों को नहीं जाना होगा शहर, बरला इंटर कॉलेज में हुआ स्पोर्ट्स स्टेडियम का शुभारंभ
Muzaffarnagar: बरला इंटर कॉलेज के मैदान पर शहीद राधे श्याम स्पोर्ट्स स्टेडियम का शुभारंभ किया गया है. यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (UP Cricket Association) के डायरेक्टर डॉ युद्धवीर सिंह ने फीता काटकर किया.
UP News: ग्रामीण इलाकों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. बस जरूरत उन्हें एक अच्छा प्लेटफॉर्म दिलाने की है. इसी मकसद को लेकर मुजफ्फफनगर (Muzaffarnagar) के बरला इंटर कॉलेज (Barla Inter College) के मैदान पर शहीद राधे श्याम स्पोर्ट्स स्टेडियम का शुभारंभ किया गया है. कोशिश है कि गांव के खिलाड़ियों को शहर ना जाना पड़े और गांव में ही बेहतर माहौल तैयार किया जाए. इस स्पोर्ट्स स्टेडियम का उद्घाटन यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (Uttar Pradesh Cricket Association) के डायरेक्टर डॉ युद्धवीर सिंह ने फीता काटकर किया.
क्या बोले डायरेक्टर?
देश के लिए क्रिकेट खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है. कुछ का ये सपना पूरा तो कुछ का अधूरा रह जाता है. वजह सुविधाओं का अभाव. शायद इस कमी को पूरा करने और गांव-गांव, गली-गली से क्रिकेटरों की पौध को पेड़ बनाने के लिए मुजफरनगर के बरला इंटर कॉलेज में शहीद राधे श्याम स्पोर्ट्स स्टेडियम की शुरुआत की गई. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर युद्धवीर सिंह ने बरला पहुंचकर फीता काटकर शहीद राधे श्याम स्पोर्ट्स स्टेडियम का शुभारंभ किया. उनका कहना है कि ग्रामीण इलाकों से ही ज्यादा खिलाड़ी आते हैं ये बेहतर विकल्प होगा.
1971 में शहीद हुए थे राधे श्याम सिंह
दरअसल, 1971 में बरला के राधे श्याम सिंह शहीद हुए थे. उनके नाम पर कई टूर्नामेंट होते रहते हैं, लेकिन एक स्टेडियम का सपना यहां अधूरा सा था. बरला इंटर कॉलेज के मैदान में इस सपने को पूरा किया गया. शहीद राधे श्याम स्पोर्ट्स स्टेडियम का उद्घाटन होने के बाद यहां मैच भी खेला गया. दो टीम मैदान में उतरी, जिनमें एक टीम पुलिस की "अभिषेक इलेवन" और एक टीम ग्रामीण इलाकों की "टीम राधे श्याम इलेवन" थी. डायरेक्टर डॉ युद्धवीर सिंह और एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. एसएसपी अभिषेक यादव में बैटिंग करके मैच का शुभारंभ कराया.
कौन जीता मैच
टीम राधे श्याम इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 20 ओवर में ऑल आउट होकर 109 रन बनाए, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी अभिषेक इलेवन के खिलाड़ियों ने 12 ओवर में ही 9 विकेट से मैच जीत लिया. सहारनपुर कमिश्नर लोकेश ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कमिश्नर का कहना कि ग्रामीण इलाके के खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा. वहीं आयोजक का कहना है कि हमे सपना पूरा करना है.
कपिल त्यागी ने रखवाई थी नींव
दरअसल, मुजफ्फरनगर के इस शहीद राधे श्याम स्पोर्ट्स स्टेडियम की नींव बिजनेसमैन और वरिष्ठ पत्रकार कपिल त्यागी ने रखवाई है. उन्होंने स्टेडियम बनवाने में अहम भूमिका निभाई. स्टेडियम में पहला क्रिकेट मैच होने की खुशी यहां के खिलाड़ियों और यहां आए ग्रामीण इलाके के लोगों के चेहरे पर भी थी. विजेता और उपविजेता क्रिकेट टीम के क्रिकेटर का कहना है कि आज खुशी का दिन है कि स्टेडियम मिला. अब यहां के खिलाड़ी देश में नाम रोशन करेंगे.
ये भी पढ़ें-
Taj Mahal के 22 कमरों का रहस्य खुलेगा? BJP नेता ने HC में दायर की याचिका, जानें- क्या मांग की