UP Crime: बलिया में युवक की गोली मारकर हत्या, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
Ballia Crime: बलिया में जमीनी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
![UP Crime: बलिया में युवक की गोली मारकर हत्या, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद Uttar Pradesh crime man killed in ballia in land dispute UP Crime: बलिया में युवक की गोली मारकर हत्या, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/28/fb8b5132ab29d252d076d27efbd2ca9e1695919952891865_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ballia Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. यहां जमीन विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
युवक ने रास्ते में तोड़ा दम
पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार रात दुबहड़ क्षेत्र के शिवपुर दियर व्यासी नई बस्ती गांव की है. मृतक की पहचान यथार्थ विक्रम सिंह के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि बुधवार रात यथार्थ को गोली मार दी गई. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे वाराणसी के अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
परिवार की शिकायत पर केस दर्ज
उन्होंने आगे बताया कि यथार्थ की मां रिंकी सिंह की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनमें से तीन को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस के अनुसार यथार्थ दुबहड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर था और उसका जमीन से संबंधित विवाद चल रहा था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और बाकी आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.
अमेठी में किशोरी को जिंदा जलाया
इधर अमेठी में बुधवार को ही बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में घर मे घुसकर दबंगो ने किशोरी पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया. गंभीर रूप से घायल किशोरी को लेकर परिजन सीएचसी पहुचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पिता की शिकायत पर पांच नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ 302 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी के लिए अहम दिन, इस मामले में आज कोर्ट सुनाएगी सजा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)