UP Crime News: हापुड़ में बाइक साइड करने को लेकर विवाद, युवक की पीट-पीटकर हत्या
Hapur Crime: हापुड़ में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपियों ने बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
Murder In Hapur: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद हापुड़ (Hapur) में बाइक की साइड लगने के बाद दो युवकों में कहासुनी हो गई. एक युवक शुभम ने अपने दोस्तों को बुला लिया. जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
गांव में तनाव की स्थिति
मामूली विवाद में हुई युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति है. सुरक्षा के लिहाज गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रह रही है. बताया गया दोनों युवकों के बीच शराब पीने के बाद बाइक साइड करने को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. जिसमें आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर इरशाद नाम के युवक की हत्या कर दी.
मामूली विवाद में की हत्या
हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा के अनुसार थाना बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लुहारी निवासी इरशाद मंगलवार की देर शाम बाइक से घर लौट रहा था. रास्ते में गांव के ही रहने वाले दो युवक अपने तीन साथियों के साथ मुख्य बाजार में एक ठेले पर समोसे खा रहे थे. जिनमें से एक युवक से इरशाद की बाइक टकरा गई. इसी विवाद ने तूल पकड़ लिया और दोनों पथों में मागीट हो गई. मारपीट के दौरान इरशाद सड़क पर गिर पड़ा और उसे सिर में गंभीर चोट लगी और वह बेहोश हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने इरशाद को गढ़ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने इरशाद को मृत घोषित कर दिया. एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: UP News: 'मेले में जा पहुंचा सांड, बीजेपी के मंत्री को करने प्रणाम', अखिलेश यादव ने सरकार पर कसा तंज