Fatehpur Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिले में ग्राम प्रधान की दबंगई का मामला सामने आया है. ग्राम प्रधान ने गांव वालों पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों ने थाना पुलिस के ऊपर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है.
भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर भड़का प्रधान
जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कम्प मच गया. जब प्रधान ने साथियों के साथ मिलकर ग्रामीणों पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर 3 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. ग्रामीणों का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार की शिकायत कर दी थी. जिससे आग बबूला प्रधान ने ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर दिया. स्थानियों लोगों ने बीच बचाव कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.
प्रधान ने ग्रामीणों पर ही दर्ज करा दिया मुकदमा
चांदपुर थाना क्षेत्र के धमिना खुर्द गांव निवासी दिनेश पटेल ने बताया कि उनके गांव के चौराहे पर ही मार्केट बनी है. जिसमें गांव के ही अनूप पटेल, दीपू यादव अपनी अपनी दुकान में बैठे थे. तभी गांव के ही प्रधान सत्यनारायण पुत्र पंतनाथ और दीपक पटेल पुत्र सत्यनारायण अपने लगभग 15 गुंडों के साथ आये और कुल्हाड़ी और लाठी डंडों से हमला किया. जिसमें तीन लोग गंभीर घायल हो गए. इलाज के दौरान पुलिस आयी और जानकारी लेकर चली गयी. जब थाने में जानलेवा हमलाकर घायल करने की शिकायत की गई तो उल्टा हम तीन लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया.
थाना पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
धमिना खुर्द गांव निवासी घायल दीपू यादव ने बताया कि गांव में नाली खड़ंझा सहित कई विकास कार्यों में ग्राम प्रधान द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया. जिसकी शिकायत अधिकारियों और मुख्यमंत्री से की थी. जिस पर गांव में जांच टीम आनी थी. तभी प्रधान और उनके पुत्र दबंगई दिखाते हुए कई गाड़ियों से आये और कुल्हाड़ी लाठी डंडों से हमलाकर घायल कर दिया. चांदपुर थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से पर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगयी है. इस मामले पर एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है. थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिया है. जांच रिपोर्ट मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Sakshi Maharaj: ऋषिकेश में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज सहित पांच लोगों पर केस दर्ज, जानें- क्या है मामला