UP News: लखनऊ (Lucknow) जेल में बंद कुख्यात अपराधी आदित्य राणा (Aditya Rana) पेशी से लौटते वक्त शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से फरार हो गया है. पुलिस कस्टडी में आदित्य राना ढाबे पर खाना खाने रुका था. इसी दौरान पुलिस (UP Police) को चकमा देकर कुख्यात अपराधी फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जिले में कुख्यात बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.


बिजनौर का रहने वाला कुख्यात अपराधी आदित्य राना लखनऊ जेल में बंद था. जिस पर 29 बेहद संगीन मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तारी से पहले उस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित है. आदित्य राना को लखनऊ जेल में रखा गया था. रात 11 बजे बिजनौर से पेशी से लौटते वक्त पुलिस कस्टडी से कैदी आदित्य राणा थाना राम चंद्र मिशन क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थिति रेड चिली रेस्टोरेंट्स पर खाना खाने रुका था. 


UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, भड़काऊ भाषण मामले में अब नहीं चलेगा मुकदमा


चार पुलिस कर्मियों पर एफआईआर
इसी दौरान टॉयलेट के बहाने पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. कुख्यात अपराधी के फरार होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. थाना राम चंद्र मिशन पुलिस ने कुख्यात अपराधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. शाहजहांपुर पुलिस ने फरार कैदी की कस्टडी में लगे दारोगा सहित चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है.


जिले में फरार कुख्यात की तलाश भी की जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने बिजनौर पुलिस ने लखनऊ पुलिस को भी उसकी फरारी की सूचना दे दी है. इस घटना के बाद एक बार फिर से यूपी पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है. बताया जाता है कि आदित्य राणा को पहली बार 2013 में जेल भेजा गया था. तब उसे हत्या के आरोप में जेल भेजा गया था. 


आदित्य राणा के खिलाफ हत्या, लूट, हमला गैंगस्टर और डकैती जैसे गंभीर मामलों में केस दर्ज है. उनके खिलाफ सबसे ज्यादा स्योहारा थाने में 12 केस दर्ज हैं. 


ये भी पढ़ें-


UP Politics: यूपी में 'रम और व्हिस्की' से 'औरंगजेब' तक पहुंची सियासी लड़ाई, बीजेपी और सपा में मचा घमासान, जानिए वजह