Uttar Pradesh LIVE News Update: जानें, यूपी के गांव-शहर की हर छोटी-बड़ी अपडेट
LIVE
Background
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। Uttar Pradesh News Live Blog: पढ़ें- उत्तर प्रदेश की हर छोटी-बड़ी अपडेट। सूबे की राजधानी लखनऊ से लेकर राज्य के हर शहर, गांव की खबर पर एबीपी गंगा की नजर है।
CAA Violence: हिंसक दिन का एक हफ्ता पूरा, इसबार उपद्रवी सावधान...!
जब पिछले हफ्ते यानि 20 दिसंबर को यूपी के कई रावण सड़कों पर अचानक उतर आए थे और अपने ही शहर को हिंसा की आग में झोंक दिया था. अब एक बार फिर वही दिन एक हफ्ते बाद दोबारा लौट आया है, लेकिन इसबार प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. जुमे की नमाज पर किसी भी जिले में कोई घटना ना हो सके, इसके लिए चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. खुद पुलिस अधिकारी सड़कों पर उतरकर नजर रखे हुए हैं. हालांकि, डीजीपी मुख्यालय से भी सभी जिलों को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया गया है. लिहाजा उन क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, जो मुस्लिम बाहुल इलाके हैं और जहां मस्जिद है. सुरक्षा को लेकर लोगों की कुछ सुविधाएं भी शाम तक के लिए कम की गई हैं. जैसे कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. जिन इलाकों में इंटरनेट बंद है. उसके नाम हैं कानपुर, लखनऊ, फिरोजाबाद, मेरठ, अलीगढ़, बुलंदशहर, बिजनौर, हापुड़, सहारनपुर, रामपुर, अमरोहा, बहराइच, बरेली, मुजफ्फरनगर, संभल, वाराणसी, आजमगढ़, मुरादाबाद और आगरा, तो इन सभी जिलों में सुरक्षा के मद्देनजर शाम तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई है.