Uttar Pradesh LIVE News Update: जानें, यूपी के गांव-शहर की हर छोटी-बड़ी अपडेट
Uttar Pradesh LIVE News Update: जानें, यूपी के गांव-शहर की हर छोटी-बड़ी अपडेट सिर्फ एक क्लिक में। जुमे की नमाज के चलते यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। सीएए के विरोध के चलते बीते दिनों राज्य के कई शहरों में हिंसा हुई थी।
ABP News Bureau
Last Updated:
27 Dec 2019 02:13 PM
प्रियंका कल कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से हज़रतगंज स्थित आंबेडकर प्रतिमा तक शांति मार्च निकालने की तैयारी में. हालांकि जिला प्रशासन ने शांति मार्च निकलने की अनुमति नहीं दी है। प्रियंका जेल में बंद पूर्व प्रवक्ता सदफ जफ़र से मिलने भी जा सकती हैं।19 दिसंबर को लखनऊ में हिंसा के बाद सदफ जफ़र की गिरफ़्तारी हुई थी।
जालौन:जिला पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में डकोर पुलिस को मिली सफलता। मुखबिर की सूचना पर 15 हजार का इनामिया गिरफ्तार हुआ।
संतकबीरनगर:CAA को लेकर जिला प्रशासन रहा चौकन्ना।
मुस्लिम बाहुल्य बस्तियों में प्रशासन ने पैदल गश्त किया।
डीएम-एसपी ने नमाज के समय पुलिस के जवानों के साथ की गश्त। कानून व्यवस्था के साथ लोगों को CAA पर जागरूक करते दिखे डीएम एसपी। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य इलाके मगहर का मामला
मुस्लिम बाहुल्य बस्तियों में प्रशासन ने पैदल गश्त किया।
डीएम-एसपी ने नमाज के समय पुलिस के जवानों के साथ की गश्त। कानून व्यवस्था के साथ लोगों को CAA पर जागरूक करते दिखे डीएम एसपी। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य इलाके मगहर का मामला
संतकबीरनगर:CAA को लेकर जिला प्रशासन रहा चौकन्ना।
मुस्लिम बाहुल्य बस्तियों में प्रशासन ने पैदल गश्त किया।
डीएम-एसपी ने नमाज के समय पुलिस के जवानों के साथ की गश्त। कानून व्यवस्था के साथ लोगों को CAA पर जागरूक करते दिखे डीएम एसपी। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य इलाके मगहर का मामला
मुस्लिम बाहुल्य बस्तियों में प्रशासन ने पैदल गश्त किया।
डीएम-एसपी ने नमाज के समय पुलिस के जवानों के साथ की गश्त। कानून व्यवस्था के साथ लोगों को CAA पर जागरूक करते दिखे डीएम एसपी। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य इलाके मगहर का मामला
अब बिना CMO के पत्र के बोर्ड परीक्षाओं में छुट्टी नहीं मिलेगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी CMO को पत्र लिखा है। अब प्रिंसिपल हो या अध्यापक स्वास्थ्य कारणों के नाम पर अवकाश के लिए CMO का प्रमाण पत्र लगाना होगा। सचिव ने कहा, कई प्रिंसिपल, अध्यापक, केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी से बचने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट लगाते हैं।शिक्षकों की संख्या कम होने पर बोर्ड परीक्षाओं में समस्या होती है। सचिव ने सभी CMO से कहा कि प्रमाण पत्र देने से पहले खुद क्रॉस चेक भी करें। बता दें कि 18 फरवरी से 6 मार्च तक यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होनी है।
अब बिना CMO के पत्र के बोर्ड परीक्षाओं में छुट्टी नहीं मिलेगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी CMO को पत्र लिखा है। अब प्रिंसिपल हो या अध्यापक स्वास्थ्य कारणों के नाम पर अवकाश के लिए CMO का प्रमाण पत्र लगाना होगा। सचिव ने कहा, कई प्रिंसिपल, अध्यापक, केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी से बचने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट लगाते हैं।शिक्षकों की संख्या कम होने पर बोर्ड परीक्षाओं में समस्या होती है। सचिव ने सभी CMO से कहा कि प्रमाण पत्र देने से पहले खुद क्रॉस चेक भी करें। बता दें कि 18 फरवरी से 6 मार्च तक यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होनी है।
इटावा पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्रा ने सड़को पर किया पैदल मार्च
इटावा: जुमे को लेकर प्रशासन सतर्क हो रखा है। ज़िले के सभी थानों एवं स्वाट टीम के साथ इटावा पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्रा ने सड़कों पर पैदल मार्च किया। मुस्लिम समुदाय एवं मुस्लिम महिलाओं से बात कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। लोगों से सब मिलकर देश की मज़बूती के लिए काम करने की अपील की।
हमीरपुर में ठंड से वृद्ध की मौत, नित्य क्रिया के लिये वृद्ध सुबह घर के बाहर निकला था। अचानक बेहोश होकर गिरने के बाद मौत हुई। सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरापुर गांव का मामला।
बुलंदशहर में DM व SSP पुलिस व PAC के जवानों से भरी गाड़ियों के साथ मार्च किया। जुमे के नमाज से पहले संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों में मार्च।
कन्नौज: जुमे की नमाज को देखते हुए कन्नौज प्रसाशन भी चौकन्ना हुआ। संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। जिले में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात है। एनआरसी और सीएए को लेकर जागरूकता वाले पोस्टर भी बांटे जा रहे हैं।
कासगंज ब्रेकिंग: आज जुमे की नमाज को लेकर कासगंज जिले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जनपद को कई सेक्टर और जोन में बांटा गया। शांति कमेटी की बैठक में गुरुवार को लोगों को नागरिकता शंशोधन अधिनियम के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पर्चे बांटे गए थे। जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने सभी धर्मों के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की।
महोबा ब्रेकिंग: अलाव तापते वक्त अचानक आग लग गई। रजाई में आग लगने से वृद्ध महिला की जलकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के पान मंडी का मामला।
ललितपुर ब्रेकिंग:
अत्यधिक ठंड होने के कारण जिला अधिकारी ने 27 एवं 28 दिसंबर को सभी प्राथमिक माध्यमिक एवं कॉलेज के छात्रों को दिया अवकाश
शिक्षक अपने समय पर विद्यालय पहुंच कर करेंगे शिक्षणेत्तर कार्य
अत्यधिक ठंड होने के कारण जिला अधिकारी ने 27 एवं 28 दिसंबर को सभी प्राथमिक माध्यमिक एवं कॉलेज के छात्रों को दिया अवकाश
शिक्षक अपने समय पर विद्यालय पहुंच कर करेंगे शिक्षणेत्तर कार्य
सरकार नए साल पर आईएएस अफसरों को प्रोन्नति का तोहफा देने की तैयारी में है।प्रदेश के तीन दर्जन आईएएस अफसरों को प्रमोशन मिल सकता है।1988, 1995, 1998, 2004 बैच के आईएएस अफसरों को प्रमोशन मिल सकता है। कुछ अफसर प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव बनेंगे। कुछ अफसर सचिव कमिश्नर से प्रमुख सचिव बनेंगे । अपर मुख्य सचिव के तौर पर डॉ रजनीश दुबे, राजन शुक्ला नवनीत कुमार सहगल, एस राधा चौहान, अरविंद कुमार, टी वेंकटेश, मनोज कुमार सिंह एसपी गोयल,देवेश चतुर्वेदी मोनिका एस गर्ग,आराधना शुक्ला संजय भूसरेड्डी , सुरेश चंद्रा प्रमोट हो सकते हैं। प्रमुख सचिव के तौर पर आशीष कुमार गोयल, मृत्युंजय कुमार नारायण, संतोष यादव मोहम्मद मुस्तफा, आमोद कुमार संजय प्रसाद ,मुकेश मेश्राम, के रवि नायक प्रमोट हो सकते हैं। सचिव- कमिश्नर के तौर पर अनामिका सिंह, डॉ रोशन जैकब विजय विश्वास पंत, डॉ राजशेखर गौरव दयाल ,डॉक्टर बलकार सिंह प्रमोट हो सकते हैं।
लखनऊ: सीएए के विरोध में हिंसा से वसूली की कार्रवाई जारी है। उपद्रवियों से वसूली की कार्रवाई की जा रही है। हिंसा के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ करने वालों से वसूली के लिए भेजा नोटिस गया था। बता दें कि प्रदेश के 498 उपद्रवियों को जिला प्रशासन ने वसूली के नोटिस भेजे हैं। लखनऊ, मेरठ, संभल, रामपुर, फिरोजाबाद, कानपुर, मुजफ्फरनगर, मऊ, बुलंदशहर में नोटिस भेजे गए। जहां लखनऊ में 82, मेरठ में140, संभाल में 26, रामपुर में 79, फिरोजाबाद में13, कानपुर में 50, मुजफ्फरनगर में 73, मऊ में 8 और बुलंदशहर में 19 उपद्रवियों को नोटिस भेजा गया है। हिंसा में हुए संपत्ति के नुकसान के लिए ये नोटिस भेजा गया है।
लखनऊ, शामली, बिजनौर, बुलंदशहर, सहारनपुर में इंटरनेट सेवा फिर बंद की गई। 27 दिसंबर रात 12:00 बजे से 28 तारीख रात 1:00 बजे तक इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को बंद किया गया है। 24 घंटे के लिए सभी मोबाइल कंपनियों ने इंटरनेट सेवा बंद की है। आज होने वाली जुमे की नमाज के मद्देनजर इंटरनेट को बंद करने का निर्देश दिया गया है, ताकि कोई अफवाह सोशल मीडिया के माध्यम से न फैले।
बैकग्राउंड
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। Uttar Pradesh News Live Blog: पढ़ें- उत्तर प्रदेश की हर छोटी-बड़ी अपडेट। सूबे की राजधानी लखनऊ से लेकर राज्य के हर शहर, गांव की खबर पर एबीपी गंगा की नजर है।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -