Jhansi News: झांसी में आज ‘राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व’ का उद्घाटन करेंगे रक्षा मंत्री Rajnath Singh, पीएम मोदी 19 नवंबर को कई योजनाएं करेंगे लॉन्च
Jhansi News: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यूपी के झांसी में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तीन दिवसीय ‘राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व’ का उद्घाटन करने वाले हैं.
झांसी- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तीन दिवसीय ‘राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व’ आज से झांसी में शुरु होने वाला है. इसका उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को एक भव्य समारोह में कई योजनाओं को लॉन्च करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
ये योजनाएं होंगी लॉन्च
इन परियोजनाओं के तहत 100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना, एनसीसी बॉर्डर और कोस्टल स्कीम, एनसीसी एलुमनी एसोसिएशन और कैडेटों के लिए राष्ट्रीय सिमुलेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम को लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के डिफेंस गलियारे के झांसी में 400 करोड़ रुपये की परियोजना की आधारशिला रखी जाएगी. आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए पीएम सशस्त्र बलों को देश में ही बना हल्का लड़ाकू हेलिकॉप्टर, स्वदेशी ड्रोन या मानवरहित यान और उन्नत इलेक्ट्रानिक वारफेयर सूट सौपेंगे.
ऐसे दी जाएगी शहीदों को श्रद्धांजलि
साथ ही इसमें राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए डिजिटल कियोस्क की स्थापना करना शामिल है. इस कियोस्क के जरिए दर्शक डिजिटल तरीके से शहीदों को श्रद्धांजलि दे सकेंगे. बता दें कि 19 नबम्बर को रानी लक्ष्मी बाई का 193वां जन्मदिवस भी है.
ऐसे होगा कार्यक्रम
- सुबह 9:25 बजे पर ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए झांसी कैंट स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे.
- दोपहर 12:20 बजे राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व का शुभारंभ करेंगे.
- दोपहर 12:30 पर हाथी ग्राउंड स्थित आर्मी के शस्त्रों के प्रदर्शन समेत अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
- दोपहर 1:10 बजे वाइट टाइगर लॉज में जाएंगे.
- दोपहर 2:15 बजे वाया रोड मध्य प्रदेश के दतिया पीतांबरा पीठ रवाना हो जाएंगे.
- दोपहर 3:35 बजे झांसी के झोकन बाग गुरुद्वारा में पहुंचेंगे.
- शाम 4:15 पर कैंट स्थित आर्मी के हेलीपैड पहुंचेंगे और शाम 5 बजे ग्वालियर हवाई अड्डा पहुंचेंगे। और दिल्ली के लिए रवाना होंगे
ये भी पढ़ें-