Crime News: अफवाह के चलते यूपी के देवबंद (Deoband) में गुरुवार को शाहरुख नाम के युवक को बदमाश समझकर गोली मारकर की  उसकी हत्या कर दी गई. दऱअसल शाहरुख सुबह-सुबह अपने साथियों के साथ लेंटर डाल कर अपने घर लौट रहा था. तभी गांव के लोगों ने बदमाश समझ कर उसे गोली मार दी. वहीं कल शाम ही फंदपुरी क्षेत्र में एक युवक को बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया और पिटाई के बाद पेड़ से बांध दिया. देवबंद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अफवाह के चलते लोग रात में जागकर गांव में पहरा दे रहे हैं.


अधिकारियों की अपील के बाद भी जनता को नहीं विश्वास


वहीं सोशल मीडिया पर प्रशासन द्वारा लगातार अफवाहों से बचने की अपील की जा रही है. प्रत्येक थाना स्तर पर ग्रामीणों को प्रधानों के माध्यम से समझाने का प्रयास किया जा रहा है. लाउडस्पीकर से पुलिस गांव-गांव घूमकर अफवाहों पर ध्यान ना देने का प्रचार कर रही है. अफवाह फैलाने को लेकर देवबन्द कोतवाली, गागलहेड़ी थाना और सदर बाजार कोतवाली में मुकदमा भी लिखा गया है.


UP Politics: विपक्षियों का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने किया पलटवार, इन राजनीतिक दलों को बताया बीजेपी का लाउडस्पीकर


पुलिस कर रही लोगों को जागरूक


पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार ने बताया कि उत्तरांचल बॉर्डर से बच्चा चोरी की अफवाह फैलते-फैलते सहारनपुर जनपद में भी पहुंच गई है.  जिसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें. इस तरह की अफवाहों के कारण कई लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं. सभी अधिकारियों द्वारा व थाना स्तर पर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि इस तरह की अफवाहों से बचा जा सके. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. जो लोग इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.


अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई


डीआईजी सहारनपुर रेंज सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की अफवाहों से माहौल खराब हो रहा है देवबंद में इन्हीं अफवाहों के चलते मजदूरी करके लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मीडिया के माध्यम से सभी से अपील है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और जो भी इन्हें फैलाने का प्रयास करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


Queen Elizabeth II Death: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-II के निधन पर यूपी में एक दिन का शोक, आधा झुका रहेगा राष्ट्र ध्वज