समाजवादी पार्टी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने साधा निशाना, कहा- यूपी में सपा अब डूबता हुआ जहाज
Samajwadi Party द्वारा जारी लेटर के बाद शुरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.
![समाजवादी पार्टी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने साधा निशाना, कहा- यूपी में सपा अब डूबता हुआ जहाज Uttar Pradesh Depurty CM Keshav Prasad maurya save bjp and Attack on Samajwadi party with Congress समाजवादी पार्टी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने साधा निशाना, कहा- यूपी में सपा अब डूबता हुआ जहाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/24/d4fd8ec091fed42c2d6fb90f6b5f85091658646554_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ओर से शनिवार को एक लेटर जारी किया गया. इसके जवाब में शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की पार्टी ने भी एक लेटर जारी कर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से कई सवाल पूछे हैं. अब इस विवाद में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की एंट्री हुई है.
डिप्टी सीएम के कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर रविवार को ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "यूपी में सपा अब डूबता हुआ जहाज है. कांग्रेस विधान परिषद में हीरो से जीरो है. बीजेपी के साथ देश प्रदेश का विकास हो रहा है." इससे पहले डिप्टी सीएम ने सपा द्वारा जारी लेटर पर भी शनिवार को ट्वीट कर निशाना साधा था.
अखिलेश यादव पर लगाया आरोप
इससे पहले डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, "सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आप पिछड़े वर्ग के किसी भी नेता के बढ़ते कद को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. आप चाहते हैं, ओबीसी का कोई दूसरा बड़ा नेता न हो, आप पिछड़ों के विरोधी हैं. जब आप मुख्यमंत्री थे तब ओबीसी के किस नेता को डिप्टी सीएम बनाया था? पिछड़ों का विश्वास नरेंद्र मोदी के साथ."
बता दें कि शनिवार को सपा ने एक ओम प्रकाश राजभर और शिवपाल सिंह यादव को लेकर एक लेटर जारी किया था. जिसमें उन्होंने प्रसपा प्रमुख से कहा था कि उन्हें जहां सम्मान मिलता हो वहां जा सकते हैं. इसके बाद रविवार को प्रसपा के ओर से एक लेटर जारी कर अखिलेश यादव से कई सवाल किए गए.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)