Dr Dinesh Sharma Ayodhya Visit: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा अयोध्या पहुंचे और हनुमानगढ़ी पर कनक भवन में दर्शन-पूजन किया. उपमुख्यमंत्री अयोध्या में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने और गुप्तार घाट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर का शिलान्यास करने पहुंचे थे. उपमुख्यमंत्री सबसे पहले कनक भवन परिसर पहुंचे और बंद पट के सामने साक्षात दंडवत किया. उपमुख्यमंत्री ने ब्राह्मण समाज के सम्मेलन को लेकर विरोधियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भगवान राम और समाज विशेष के प्रति लगाव चुनाव बाद भी बना रहे तो अच्छा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 जुलाई के आसपास हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट आ जाएंगे. 


भारी मतों से होगी जीत 
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में भी प्रदेश में ऑनलाइन क्लास के सहारे बच्चों को पढ़ाया गया और ये सफल भी रहा. उपमुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सवाल पर कहा कि इस विषय पर जानकारी नहीं है. लेकिन, यदि योगी जी अयोध्या से चुनाव लड़ते हैं तो फिर भारी मतों से जीतेंगे.


31 जुलाई के आसपास आ जाएगा रिजल्ट
शिक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये प्रदेश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के बावजूद सत्र नियमित है. हम लोगों ने ऑनलाइन शिक्षा प्रारंभ की है जो सफल रही है. ऑनलाइन क्लास के माध्यम से हमारा कोर्स पूरा हुआ है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 31 जुलाई के आसपास तक आ जाएगा, उसके बाद डिग्री कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रारंभ किया जाएगा. 


राम जी का नाम लेने से डरते थे
बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन पर डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष के लोगों का मैं नाम नहीं ले रहा हूं लेकिन आपने इन नेताओं को कभी हनुमानगढ़ी या राम जन्मभूमि दर्शन करते देखा है. कारण है कि उनको ये लगता था कि अगर वो दर्शन करने जाएंगे तो उन पर सांप्रदायिकता का आरोप ना लग जाए. इस भय से ये लोग राम जी का नाम लेने से डरते थे. लेकिन, आज राम जी की महिमा है कि बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक में भेद करने वाले तत्व जो आपस में लड़ाने वाले तत्व थे, भगवान राम के मंदिर निर्माण के संदर्भ में बाधा डालने वाले तत्व थे उन्हें राम जी की शक्ति का एहसास हो गया है.


मंदिर निर्माण शुरू हो गया है
डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष के लोग भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते थे कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद योगी जी और मोदी जी ने तारिख भी बता दी. मंदिर निर्माण शुरू हो गया है. अयोध्या एक विश्वस्तरीय नगरी के रूप में विकसित हो इसकी परिकल्पना भी सरकार ने शुरू कर दी है. ये विपक्ष की घबराहट है. 



ये भी पढ़ें:


राकेश टिकैत की सरकार को धमकी, अगर मांग नहीं मानी तो लखनऊ को दिल्ली बना देंगे


यूपी विधानसभा चुनाव: युवाओं पर अधिक भरोसा दिखाने के मूड में BJP, इन विधायकों का कटेगा टिकट