Keshav Prasad Paurya Meerut Visit: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज मेरठ के सर्किट हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया. केशव प्रसाद ने कहा कि आने वाले समय में पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक बीजेपी की सरकार होगी. उन्होंने कहा कि वो 2022 में 300 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं. डिप्टी सीएम ने मेरठ मंडल की 380 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया, जिनकी लागत लगभग 1203 करोड़ रुपये है.


हर क्षेत्र में विकास दिख रहा है
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'मोदी जी हैं तो मुमकिन है'. मेरठ से दिल्ली जाने के लिए चमचमाती सड़क प्रस्तुत है. 2014 के बाद 2017 में यूपी में महागठबंधन था, विपक्षी मुंगेरी लाल का सपना देख रहे थे, लेकिन सब मिलकर भी हमें रोक नहीं सके. योगी की सरकार में हर क्षेत्र में विकास दिख रहा है. हम गरीब की बात करते हैं वो तुष्टिकरण की बात करते हैं.


हर समाज के लोग हमारे साथ हैं
केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति मत करो. 2022 भी जीतेंगे और फिर 2024 में भी जीतेंगे. उन्होंने कहा कि 60 फीसदी वोट हमारा है और 40 फीसदी में भी हमारा हिस्सा है, हर समाज के लोग हमारे साथ हैं. 


पहले थानों में सपा का गुंडा पहुंच जाता था
केशव मौर्य ने मंच से बोलते हुए कहा कि जिले के सभी अधिकारी कान खोलकर के सुन लें कि अगर तुमसे हमारी पार्टी का कोई कार्यकर्ता या पदाधिकरियों कभी कोई बात कहता है तो समझो वो बात केशव प्रसाद मौर्य कह रहा है, इसलिए उनकी बातों को सुनो. मौर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार की यात्रा 2014 से शुरू हुई थी, 2017 में जीते और 2022 में 325 से अधिक सीटें जीतेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में गुंडा अपराधी, भ्रष्टाचारी ना बख्शा गया है और ना ही बख्शा जाएगा. पहले थानों में सपा का गुंडा पहुंच जाता था, जो कहता डीएम और एसएसपी वही करता था, पर अब ऐसा नहीं है.


विरोधियों पर साधा निशाना 
केशव प्रसाद ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश ट्वीटर यादव, प्रियंका ट्विटर वाड्रा ये सब सिर्फ ट्विटर ही करते हैं. कोरोना में कहीं भी नहीं दिखाई दिए. झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन हैं लेकिन इनकी पोल खोलने के लिए बीजेपी भी मैदान में है. उन्होंने राहुल के आम वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि 'राहुल जी आपको यूपी का आम पसंद क्यों नहीं है, ये यूपी का आम है कोई विदेशी जाम नहीं.'


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र और गोवा की बाढ़ पर मायावती ने जताई चिंता, योगी सरकार को दी ये सलाह