Hamirpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बेपटरी स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. यूपी सरकार ने मनमानी करने वालों डॉक्टरों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने हमीरपुर (Hamirpur) के सरकारी अस्पताल में बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने डॉक्टर नम्रता उपाध्याय को बर्खास्त कर दिया है. नवंबर 2021 को सीएचसी राठ में ज्वाइनिंग के बाद से डॉक्टर नम्रता गैरहाजिर चल रही थी. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की कार्रवाई से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.


गैर हाजिर चल रहे डॉक्टरों पर कार्रवाई
बताया गया कि सरकारी अस्पताल में जो डॉक्टर लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे थे. विभाग ने नोटिस जारी कर उनसे जवाब भी मांगा था. जब नोटिस का नहीं दिया गया तो, डिप्टी सीएम ने इस मामले में कड़ी नाराजगी जाहिर की और लापरवाह डॉक्टरों पर कार्रवाई की गई. बताया गया कि डॉ. नम्रता उपाध्याय ग्यानोकालॉजिस्ट के पद पर ज्वाइन के बाद से ही गैर-हाजिर चल रही थीं.


बर्खास्तगी की कार्रवाई से हड़कंप
सरकार द्वारा लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों पर हुई कार्रवाई से हड़कंप मचा है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि लापरवाही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाह डॉक्टरों पर इस तरह की कार्रवाई आगे जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए तमाम सुविधाएं मुहैया करा रही है. बावजूद इसके लापरवाही की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार जब अब कर्तव्य निर्वहन कर रही है, तो डॉक्टर भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करें.


लापरवाह डॉक्टरों की अब खैर नहीं
ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई के बाद अब हड़कंप मचा हुआ है. ब्रजेश पाठक ने लापरवाही बरतने वालों के लिए इस कार्रवाई के जरिए संदेश दिया है कि लापरवाही बरतने वालों की खैर नहीं है. या तो अपना रवैया बदल लें या फिर नौकरी छोड़ने को तैयार रहें.


ये भी पढ़ें: 


Uttarakhand UCC: उत्तराखंड में जल्द लागू हो सकता है यूसीसी, अमित शाह से मिले CM और ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्य