Brajesh Pathak News: सपा नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा अपने चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) को खुली चिट्ठी दिए जाने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने कहा है कि ये उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है लेकिन सामाजिक दृष्टि से मेरा मानना है कि भारतीय जनता पार्टी ऐसे सभी लोगों को साथ लेकर चलती है जो भारत माता के प्रति समर्पित भाव से काम करते हैं, राष्ट्र के प्रति सम्मान भाव से काम करते है. डिप्टी सीएम ने कहा, समाज में समर्पित भाव से काम करते हुए एक-एक व्यक्ति के सुख की चिंता करते हुए आम आदमी के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों का समर्थन करते है.


दिनेश खटीक के त्यागपत्र पर क्या कहा
दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) के वायरल त्यागपत्र की चिट्ठी के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि, आप जानते हैं कि सब सामाजिक परिस्थितियां हैं और लोगों के विचार हैं और हम सब एक परिवार की तरह साथ मिलकर चलते हैं. बृजेश पाठक एक प्राइवेट हॉस्पिटल में डायलिसिस के उद्घाटन के लिए मेरठ पहुंचे थे जहां उन्होंने पहले डायलिसिस मशीन का उद्घाटन किया उसके बाद डॉक्टर्स को संबोधित किया.


सपा के साथ 'तलाक' होने के बाद अब BJP के साथ जाएंगे ओम प्रकाश राजभर! इन फैसलों से मिल रहे संकेत


क्या कहा है चिट्ठी में समाजवादी पार्टी ने
बता दें कि लंबी खींचतान के बाद आखिरकार समाजवादी पार्टी ने राजभर से दो-टुक कह दिया कि वह जहां जाना चाहते हैं जाने के लिए स्वतंत्र हैं. अपनी चिट्ठी में सपा ने राजभर पर बीजेपी को मजबूत करने के आरोप भी लगाए हैं. सपा ने अपनी चिट्ठी में लिखा, 'ओमप्रकाश राजभर जी, समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ रही है. आपका भारतीय जनता पार्टी के साथ गठजोड़ है और लगातार भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. अगर आपको लगता है कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं.'


UP Politics: सपा से गठबंधन टूटने के बाद किस पार्टी का दामन थामेंगे ओपी राजभर? दिए ये संकेत