Bihar Politics: NDA से JDU के अलग होने पर पहली बार बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, BJP को लेकर किया बड़ा दावा
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) की बिहार में जदयू (JDU) के बीजेपी (BJP) से अलग होने के बाद पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक बड़ा दावा किया है.
![Bihar Politics: NDA से JDU के अलग होने पर पहली बार बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, BJP को लेकर किया बड़ा दावा Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak reaction on Bihar Politics nitish kumar jdu bjp Alliance and lok sabha Election Bihar Politics: NDA से JDU के अलग होने पर पहली बार बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, BJP को लेकर किया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/930999787dbb84b15049b6b525b40a4f1660117275237369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: बिहार (Bihar) में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीजेपी (BJP) से अपना गठबंधन तोड़ने का एलान कर दिया. वहीं उन्होंने इसके बाद राजद (RJD) के साथ नए गठबंधन का एलान कर दिया. इस राजनीतिक घटनाक्रम पर बीजेपी के अलावा विपक्ष के नेताओं की भी खूब प्रतिक्रियाएं आई. अब इस पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) की भी प्रतिक्रिया आई है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बिहार राजनीतिक संकट पर कहा है, "बीजेपी ने बिहार के लोगों को सुचिता पूर्ण शासन दिया है, कानुन का राज स्थापित किया है. बीजेपी आज भी बिहार के लोगों के भावनाओं के अनुरूप काम करती रहेगी. वहां 2024 में बीजेपी ही जीतेगी."
विपक्ष की भी आई प्रतिक्रिया
वहीं डिप्टी सीएम से पहले विपक्ष के ओर से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी थी. सपा प्रमुख ने मंगलवार को कहा, "यह अच्छी शुरुआत है. 'अंग्रेजो भारत छोड़ो' के नारे वाले दिन बिहार से 'बीजेपी भगाओ' का नारा आ रहा है. मुझे लगता है कि अलग-अलग राज्यों में राजनीतिक पार्टियां और जनता जल्द बीजेपी के खिलाफ खड़ी होगी.''
ये बातें सपा प्रमुख ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही थी. इसके अलावा उन्होंने बुधवार की सुबह एक ट्वीट कर लिखा, "साजिश, धोखा, छल, छलावा एक दिन लौटकर तख्त गिराता." इस मामले में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "आज बिहार में धूम धाम से मन रहा अगस्ट क्रांति दिवस."
अब्दुल्ला आजम खान ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, "बिहार में अगर सत्ता परिवर्तन होता है तो गठबंधन को तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए, ये एक लम्बी लड़ाई है और इसे जीतने के लिए अगर किसी को एक कदम पीछे भी हटना पड़े तो इस क़ुर्बानी से पीछे ना हटे."
ये भी पढ़ें-
UP Politics: यूपी में नए BJP अध्यक्ष के एलान से पहले आज दिल्ली दौरे पर सीएम योगी, शुरू हुई ये अटकलें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)