UP News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का दावा- 100% लोगों को लगाई जा चुकी है कोरोना वैक्सीन, बच्चों के वैक्सीनेशन पर कही ये बात
Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak ने दावा करते हुए कहा, PM नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार काम हुआ है. प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है. तेजी से बच्चों का टीकाकरण कर रहे हैं.
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के आने के बाद से देशभर में शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान (Coronavirus Vaccination) के माध्यम से लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. कई राज्यों ने वैक्सीन लगाने में नया कीर्तिमान हासिल किया है. सरकारें लगातार इस कोशिश में लगी हुई हैं कि कोई भी वैक्सीनेशन के बिना न रह जाए. इस बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak) ने राज्य में वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा दावा किया है.
डिप्टी सीएम ने क्या दावा किया
राजधानी लखनऊ (Lucknow) में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दावा करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार काम हुआ है. प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है. हम तेजी से बच्चों का टीकाकरण कर रहे हैं. बता दें कि यूपी देश में वैक्सीनेशन के मामले में पहले नंबर पर है. यहां 16 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है. प्रदेश में अबतक वैक्सीन की 33 करोड़ 92 लाख से अधिक डोज लगाई जा चुकी है. 35,22,576 लोगों को प्रिकॉशन डोज भी दी जा चुकी है. प्रदेश में 12-17 साल के बच्चों को भी वैक्सीन की डोज तेजी से लगाई जा रही है.
महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर
यूपी के बाद महाराष्ट्र में सबसे अधिक वैक्सीनेशन हुआ है. इस बीच प्रदेश में कोरोना के मामलों में भी थोड़ी बढ़ोतरी देखी जा रही है. बता दें कि देशभर में अभी तक कोरोना वायरस की 1,97,11,91,329 डोज लगाई जा चुकी है जिसमें से कल यानी रविवार को 2,49,646 डोज लगाई गई.