Uttar Pradesh News: यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग हमेशा अपराधियों को बढ़ावा देते रहे हैं चाहे उनकी पिछली सरकार हो या अखिलेश यादव की सरकार हो उनका रिकॉर्ड उठाकर देखिए जितने भी गुंडे माफिया और मवाली हैं सब उनके संरक्षण में ही पले बढ़े हैं. पाठक ने कहा, जाति के आधार पर किसी को मत छेड़ो, अपराधी अपराधी होता है और उसकी कोई जाति नहीं होती. आप लिस्ट उठा कर देखिए हमनें जाति के हिसाब से नहीं बल्कि जिसने कानून तोड़ा है कार्रवाई की है.
अजय राय के बयान पर क्या कहा
वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अजय राय के बयान पर बृजेश पाठक ने कहा कि लोकतंत्र में भाषा पर नियंत्रण रखना होगा. महिलाओं के प्रति हम सम्मान की भाषा रखते हैं. इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है. वे देश की बड़ी नेता हैं और महिलाओं की आइकॉन के रूप में उभरी हैं. उन्होंने राहुल गांधी को हराया जिन्हें लगता था कि अमेठी उनकी जागीर है.
बृजेश पाठक ने कहा कि, हमारी सरकार ने उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया है और जो भी घटनाएं हो रही हैं उस पर हम कार्रवाई कर रहे हैं. जहां तक कानपुर (Kanpur) और आजमगढ़ (Azamgarh) का मामला है, आजमगढ़ में जहरीली शराब का काम किसके संरक्षण में हो रहा था, कानपुर में जो घटना हुई है उसमें बांग्लादेशियों की घुसपैठ की बात सामने आई है.
अपराधियों के लिए काल है सरकार-पाठक
बृजेश पाठक ने कहा, हम अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं. हम इस पर कोई समझौता नहीं करेंगे. अपराधियों के लिए हमारी सरकार काल बनकर काम कर रही है. हम निष्पक्षता के साथ एक-एक व्यक्ति को इसका भरोसा दिलाते हैं कि हम दोषी को बचने नहीं देंगे और निर्दोष को फंसने नहीं देंगे. निर्दोष के खिलाफ अगर कोई कार्रवाई करेगा तो हम अपनी पुलिस को भी छोड़ने वाले नहीं हैं. अपराधी प्रदेश में नहीं बचेंगे, उन्हें प्रदेश छोड़ना होगा या जेल के भीतर जाना होगा.
UP Politics: शिवपाल यादव पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का तीखा पलटवार, यूपी निकाय चुनाव पर की टिप्पणी