Agra News:  उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा अपने दो दिवसीय दौरे पर ताज नगरी आगरा (Agra) में पहुंचे थे. यहां उन्होंने यूपी की (Uttar Pradesh) पूर्ववर्ती सपा सरकार पर हमला बोलते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि राज्य में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब अपराध का इत्र खूब महकता था. और अब यहां की जनता को अपराध वाला इत्र और नहीं चाहिए.


दिनेश शर्मा ने बोला सपा पर हमला


आगरा में संवादाताओं को संबोधित करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि जनता भ्रष्टाचार और भय फैलाने वाले इत्र अब पसंद नहीं कर रही है. वो सिर्फ राज्य को अपराध मुक्त चाहती है. शर्मा ने कहा, ‘‘जब तक समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब तक अपराध चरम पर था और प्रदेश की जनता अब फिर से अपराध नहीं चाहती है और यही कारण है कि 2022 में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है.’’


पीएम मोदी के किए गुणगान


उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार का खूब गुणगान किया. शर्मा ने कहा कि आगामी 30 नवम्बर तक प्रदेश में लम्बित योजनाएं पूरी होंगी साथ ही जनता की समस्याओं का अभियान चला कर निस्तारण भी होगा.


पार्टी के अधिकारियों से मिले डिप्टी सीएम


बता दें कि दिनेश शर्मा ने इस दौरान मंगलवार देर रात तक पदाधिकारियों से मुलाकात की और बीजेपी के मंडल अध्यक्षों से भी संवाद किया था. जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ महानगर अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के साथ डिप्टी सीएम ने बैठक कर मिशन 2022 की रणनीति को धार दिया.


ये भी पढ़ें-


Sudha Milk Price Hike: एक साल में दूसरी बार सुधा दूध की कीमतों में हुआ इजाफा, 2 से 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी


पद्म भूषण से सम्मानित सुमित्रा महाजन बोलीं- 'नहीं लिया राजनीति से संन्यास, हमेशा रहूंगी बीजेपी की कार्यकर्ता'