Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सड़क किनारे दुकान लगाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह नगर संगम नगरी प्रयागराज में जल्द ही एक लाख पटरी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाया जाएगा. सीएम योगी सरकार ने वेंडिंग जोन बनाने का जिम्मा प्रयागराज के नगर निगम को दिया है.
शहर में अलग-अलग जगहों पर बनने वाले वेंडिंग जोन में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आर्थिक लाभ पाने वाले पटरी दुकानदारों को अपना कारोबार करने के लिए जगह दी जाएगी. प्रयागराज में अब तक पचास हजार से ज्यादा बेरोजगारों को पीएम सम्मन निधि योजना के तहत लोन दिया गया है. इनमें से बड़ी संख्या में लाभार्थियों को पहली और दूसरी के बाद पचास हजार रुपए की तीसरी किश्त भी दी जा चुकी है. लाभार्थियों की संख्या जल्द ही बढ़ाकर एक लाख किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
रेहड़ी दुकानदारों से मिले डिप्टी सीएम
सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में स्वनिधि योजना के लाभार्थी पटरी दुकानदारों के साथ आज संवाद भी किया. शहर में भारद्वाज आश्रम के पास आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में रेहड़ी पटरी दुकानदार शामिल हुए. पटरी दुकानदारों ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का आभार जताया और अपनी समस्याओं व जरूरतो से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को अवगत कराया.
पटरी दुकानदारों को मुहैया कराएंगे रोजगार
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पटरी दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि उन्हें किसी तरह की तकलीफ नहीं होने दी जाएगी. सरकार पूरी तरह उनके साथ है. हर व्यक्ति को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बड़ा कदम है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लाभार्थियों का आंकड़ा एक लाख पार होने के बाद सामूहिक तौर पर उनके परिवार वालों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जाए.
इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए विपक्षी पार्टियों के इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष को यह एहसास हो गया है कि 2024 के चुनाव में उसकी हार तय है, इसलिए वह बौखला गया है और कभी पिछड़ों के नाम पर तो कभी दलित के नाम पर देश को बांटने की साजिश कर रहा है. जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास और राष्ट्रवाद के नारे के साथ है और विपक्ष के बहकावे में कतई आने वाली नहीं है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी इस बार सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी. देवरिया में जमीनी विवाद में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या की घटना पर उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः
ED Raids: 'छापे हारती हुई बीजेपी की निशानी', निजी वेब पोर्टल के ठिकानों पर रेड के बाद अखिलेश यादव का हमला