राहुल गांधी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा हमला, ट्वीट कर कही ये बात
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी के अमेरिका को लेकर दिये बयान पर घेरा है. उन्होंने ट्वीट करते हुये बड़ी बात कह दी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है और उन्हें इलाज की जरूरत है. राज्य के उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिये उन पर वार किया.
राहुल गांधी का विवादास्पद बयान
आपको बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने बयान को लेकर एक बार फिर निशाने पर हैं. उन्होंने अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री व प्रोफेसर से ऑनलाइन साक्षात्कार के दौरान कहा था कि, भारत में जो कुछ भी हो रहा है उस पर अमेरिका चुप क्यों है? कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता हमलावर हो गये हैं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है इलाज की ज़रूरत
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 4, 2021
अमेरिका को लेकर कही ये बात
इस इंटरव्यू के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, बीजेपी ने देश की संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है. वे यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि अमेरिका लोकतंत्र के सिद्धांतों में यकीन करता है तो वह चुप क्यों है? इस दौरान राहुल गांधी ने विदेश नीति से लेकर भारत की वर्तमान राजनीति व किसान आंदोलन को लेकर अपनी बात कही.
ये भी पढ़ें.