UP News: यूपी में निजी मदरसों (Madrassa) का सर्वे कराने पर जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. इस फैसले पर एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. अब ओवैसी के बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने पलटवार किया है. 


निजी मदरसों का सर्वे कराने पर किए गए सवालों का भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि निजी मदरसों का सर्वे इसलिए किया जा रहा है ताकि किसी गलत हरकत का पता चल सके. नीति बनाकर मदरसों का आधुनिकीकरण किया जा सके. मदरसे में पढ़ने वालों बच्चों को अच्छा डॉक्टर-इंजीनियर बनाया जा सके. 


वहीं ओवैसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ओवैसी मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं. वह मुसलमानों की बेहतरी नहीं देख सकते हैं. सरकार सब को आगे बढ़ाना चाहती है. इसी वजह से मदरसों का आधुनिकीकरण किया जाना है. ओवैसी को मुसलमानों की भलाई से कोई मतलब नहीं है. वह सिर्फ मुसलमानों को भड़काने का काम करते हैं. उनका वोट हासिल करने का काम करते हैं. उन्होंने न तो हैदराबाद के मुसलमानों के लिए कुछ किया है और ना ही देश में कुछ किया है.


Twitter फॉलोअर्स के मामले में सीएम योगी से आगे हैं ये मुख्यमंत्री, यहां देखें इन राज्यों के CM के ट्विटर Followers की लिस्ट


कांग्रेस पर भी साधा निशाना
इस दौरान दिल्ली में रविवार को होने वाली कांग्रेस की 'हल्ला बोल' रैली पर भी उन्होंने निशाना साधा है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी और उसकी अध्यक्ष खुद भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. उसके पूर्व अध्यक्ष पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. पार्टी अब अंत की ओर है. उसका कोई भविष्य नहीं है और उसने देश को नुकसान पहुंचाने का काम किया है.


डिप्टी सीएम ने कहा, "कांग्रेस पार्टी धीरे-धीरे खत्म होने की ओर है. कांग्रेस की रैली करने से बीजेपी सरकारों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उनकी पार्टी में तो पहले ही इन दिनों भगदड़ मची हुई है. कांग्रेस भ्रष्टाचार की जनक रही है और भ्रष्टाचार ने इस देश को खोखला करने का काम किया है."


ये भी पढ़ें-


Kanpur Dehat News: घर के बाहर मिला गोरक्षक का शव, परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार, लगाया ये आरोप