UP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, ये चर्चा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और डिप्टी सीएम के बयानों को लेकर शुरू हुई थी. लेकिन अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एक पुराने ट्वीट को लेकर खुलासा किया है, जो चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, "संगठन सरकार से बड़ा है."


केशव प्रसाद मौर्य से इस ट्वीट को लेकर सवाल किया गया. तब उन्होंने जवाब दिया, "संगठन सबसे ऊपर है. हम बीजेपी में पहले कार्यकर्त्ता हैं, इसके बाद सरकार में किसी जिम्मेदारी पर हैं. इसलिए हम कहते हैं कि हमारा संगठन सबसे ऊपर है. इसको लेकर किसी प्रकार का कोई भेद नहीं है. इस ट्वीट को लेकर जो चर्चा हुई, उसे मैं नहीं समझ पा रहा हूं. एक संगठन का कार्यकर्ता अपने संगठन के कार्यक्रम में क्या बोलेगा. ये तो मैं एक बार नहीं सैकड़ों बार बोल चुका हूं." 


यूपी में मदरसों से पूछे जाएंगे ये 11 सवाल, 20 दिन में जिलाधिकारी को देनी होगी सरकार को रिपोर्ट, देखें पूरी लिस्ट


डिप्टी सीएम का जवाब
दरअसल, ये ट्वीट काफी चर्चा में रहा था. तब केशव प्रसाद मौर्य के यूपी बीजेपी अध्यक्ष बनने की चर्चा चल रही थी. इस ट्वीट के बाद उनके अध्यक्ष बनने की अटकलें और तेज हो गई थी. वहीं इस दौरान उन्होंने अपने यूपी बीजेपी अध्यक्ष बनने की चर्चाओं पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ये सब केंद्रीय नेतृत्व का काम है. वो हमें सरकार या संगठन में जो जिम्मेदारी देगा, उसे हम करेंगे. हम संगठन के एक सिपाही हैं.


डिप्टी सीएम ने इस दौरान विपक्ष के तमाम आरोपों और राजनीति अटकलों का भी जवाब दिया. उन्होंने एबीपी न्यूज के शो प्रेस कांफ्रेंस में बातचीत के दौरान ये बयान दिया है. बता दें कि इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा दिए गए मुख्यमंत्री के ऑफर पर भी बयान दिया है. उन्होंने सपा प्रमुख के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है.


ये भी पढ़ें-


Watch: 'मैं ट्रांसफर नहीं कराता, छाती पर पैर रखकर नाचता हूं', स्कूटी रोकने पर भड़के सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी