Shrikant Tyagi Case: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में महिला के साथ अभद्रता का आरोपी नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) गिरफ्तार कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार श्रीकांत त्यागी को मेरठ (Meerut) से गिरफ्तार किया गया है. अब उसकी गिरफ्तारी के बाद पहली बार राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का बयान आया है. 


श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर डिप्टी सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश में जो भी अपराध करेगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा. क्या उत्तर प्रदेश में कोई भी आरोपी मुक्त चल सकता है?" वहीं पूर्व मंत्री और बीजेपी ने सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, "बीजेपी सरकार राज्य में किसी भी गलत काम के प्रति जीरो टॉलरेंस रखती है, चाहे 2017 हो या 2022. कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगा. इस मामले में त्यागी ने कानून तोड़ा था. उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है."



Dehradun News: देहरादून के आदिल को सोर्स सिफारिश से नहीं बल्कि सांपों ने दिलाई नौकरी, जानें- क्या है मामला


क्या बोले एडीजी
वहीं श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा, "श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के संबंध में नोएडा पुलिस आयुक्त स्वयं प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें वे प्रकरण की पूरी जानकारी देंगे. उनको निर्देशित किया गया है कि जल्द कानूनी कार्रवाई पूरी करके प्रेस से सभी चीजें साझा करें, जिससे चीजें सभी को स्पष्ट हों."



बता दें कि श्रीकांत त्यागी को ऐसे समय में गिरफ्तार किया गया है, जब उसकी पत्नी को मंगलवार को दोबारा नोएडा फेज- 2 के थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. श्रीकांत त्यागी को उत्तर प्रदेश में नोएडा के पास पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में श्रीकांत त्यागी के साथ उनके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उसकी एक और कार को जप्त किया गया है. 


ये भी पढ़ें-


Watch: बाराबंकी में बीजेपी नेता के पिता ने ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर चढ़ाई कार, देखें- वीडियो