UP News: गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर पहली बार बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कांग्रेस को लेकर किया बड़ा दावा
कांग्रेस (Congress) नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के इस्तीफे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की पहली प्रतिक्रिया आ गई है.
![UP News: गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर पहली बार बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कांग्रेस को लेकर किया बड़ा दावा Uttar Pradesh Deputy CM Keshav Prasad Maurya first reaction on Ghulam Nabi Azad resignation and big claim about Congress UP News: गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर पहली बार बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कांग्रेस को लेकर किया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/27/ded41379c00bfcfd63465b358b74cdf61661585107451369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) की चर्चा अब थमने का नाम ही नहीं ले रही है. कांग्रेस के विरोधी इस्तीफे के बाद से ही जमकर निशाना साध रहे हैं. इस मामले में अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का भी नाम जुड़ गया है. गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर कानपुर (Kanpur) में पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कांग्रेस को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "कांग्रेस से बहुत लोग आजाद हो गए हैं. गुलाम नबी भी अब आजाद हो गए हैं. आगे आने वाले समय में कांग्रेस में केवल सोनिया गांधी , राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का परिवार ही बचेगा. बाकी सब तो विदा हो जाएंगे." इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट के जरिए भी इसपर प्रतिक्रिया दी थी. डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, "अब कांग्रेस से आजाद हुए गुलाम नबी आजाद. लगता है कि राहुल गांधी अकेले ही करेंगे “भारत जोड़ो यात्रा!"
पांच पन्नों में बयां किया दर्द
कांग्रेस पार्टी से गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को इस्तीफा दिया था. बीते 52 सालों तक कांग्रेस में रहने के बाद उन्होंने पांच पन्नों के इस्तीफे में अपना दर्द बयां किया है. इस चिट्ठी में उन्होंने 1970 से कांग्रेस में आने से लेकर संजय गांधी, राजीव गांधी से लेकर इंदिरा गांधी के साथ बिताए पलों का हवाला दिया है. इसके अलावा अपनी वफादारी का बार-बार वास्ता देकर कांग्रेस छोड़ने की अपनी मजबूरी जाहिर की है.
वहीं गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद से ही विपक्ष के अलावा कांग्रेस के नेताओं का भी बयान सामने आ रहा है. बताया जाता है कि लंबे वक्त से गुलाम नबी आजाद कांग्रेस से नाराज चल रहे थे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)